Air India: एअर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने कर्मचारियों पर एक्शन लेते हुए उन्हें बर्खास्त करना शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी तक एअर इंडिया ने अभी तक अपने करीब 30 कर्मचारियों को टर्मिनेशन लेटर थमा दिया है। दरअसल, मंगलवार को एअर इंडिया एक्सप्रेस के कई कर्मचारी अचानक से छुट्टी पर चले गए थे। एअर इंडिया एक्सप्रेस के करीब 100 से ज्यादा क्रू मेंबर्स ने अचानक सिक लीव ले ली।
इसकी वजह से एअर इंडिया एक्सप्रेस की 90 से ज्यादा उड़ाने रद्द हो गईं। अब एअर इंडिया एक्सप्रेस ने इन कर्मचारियों पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, एअर इंडिया ने इन कर्मचारियों को ऑपरेशन डिस्टर्ब करने और नियुक्ति शर्तों का उल्लंघन करने का दोषी ठहराते हुए टर्मिनेशन लेटर दिए हैं।
Table of Contents
कई उड़ाने हो गई थी रद्द:
दरअसल, मंगलवार को एअर इंडिया के 100 से ज्यादा क्रू मेंबर्स ने अचानक से सिक लीव ले ली और छुट्टी पर चले गए। इसकी वजह एयरलाइन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कर्मचारियों की कमी की वजह से एअर इंडिया को अपनी करीब 90 फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ा। दरअसल, अपनी मांगों को लेकर एअर इंडिया एक्सप्रेस के सीनियर क्रू मेंबर्स ने एक तरह से हड़ताल कर दी है।
मोबाइन फोन कर लिए बंद:
मंगलवार को जब एअर इंडिया की कई फ्लाइटस उड़ान भरने वाली थीं तो ऐन वक्त पर केबिन क्रू के सीनियर मेंबर्स ने एयरलाइन को अपने बीमार होने की सूचना दी और छुट्टी पर चले गए। इसके साथ ही इन कर्मचारियों ने अपने मोबाल फोन भी बंद कर लिए जिससे कि उनसे संपर्क ना किया जा सके।
इसके बाद बुधवार को एयरलाइन के सीईओ ने एक बयान में बताया कि पिछली शाम एयरलाइन के करीब 100 से ज्यादा केबिन क्रू मेंबर्स ने निर्धारित उड़ान ड्यूटी से पहले ऐन वक्त पर बीमार होने की सूचना दी है। इससे उड़ानों के संचालन में गंभीर समस्या हो गई।
15 हजार से ज्यादा यात्री हुए प्रभावित:
इस समस्या के बाद एअर इंडिया एक्सप्रेस ने अपनी उड़ान सेवाओं में 13 मई तक कटौती की सूचना दी है। कर्मचारियों की इस हरकत की वजह से मंगलवार रात से 100 से ज्यादा डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं। इसकी वजह से इन फ्लाइट्स में यात्रा पर जाने वाले करीब 15,000 यात्री प्रभावित हुए।
एयरलाइन ने उड़ानों में कटौती की घोषणा करते हुए सीईओ आलोक सिंह ने कहा कि कर्मचारियों के अचानक छुट्टी पर चले जाने से एयरलाइन के पूरे नेटवर्क पर प्रभाव पड़ा है। इसकी वजह से उड़ानों के शेड्यूल में अगले कुछ दिनों के लिए कटौती की जा रही है।
कंपनी ने मांगी यात्रियों से माफी:
इसके साथ ही एयरलाइन ने परेशानी के लिए यात्रियों से माफी मांगते हुए एक पोस्ट लिखा। कंपनी ने पोस्ट में लिखा कि कंपनी उड़ान विलंब और रद्दीकरण की वजह से हुई असुविधा के लिए माफी मांगते हैं। कंपनी ने कहा कि एयरलाइन इन परेशानियों को कम करने के लिए पूरी कोशिश और कड़ी मेहनत कर रही है।
पोस्ट में कहा गया कि यात्री अपनी उड़ानों की स्थिति एयरपोर्ट पर जाने से पहले जांच लें। कंपनी ने यह भी बताया कि जिन यात्रियों की उड़ान प्रभावित हुई हैं उन्हें रिफंड और पुनर्निर्धारण मदद के लिए व्हाट्सएप या http://airindiaexpress.com/support पर संपर्क करने लिए कहा गया है।
उड्डयन मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट:
एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानों के कैंसिलेशन और उड़ानों में देरी के लिए सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने संज्ञान लेते हुए एयरलाइन से इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। साथ ही सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने तुरंत इन मुद्दों को हल करने के लिए एयरलाइन को निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा मंत्रालय ने एअर इंडिया को एक्सप्रेस को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के मानदंड के अनुसार यात्रियों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए भी कहा है।
क्या है केबिन क्रू और प्रबंधन में विवाद:
रिपोर्ट्स की मानें तो AIX कनेक्ट (पूर्व में एयरएशिया इंडिया) को एअर इंडिया अपने साथ विलय करने जा रही है। बताया जा रहा है कि विलय की प्रक्रिया जारी है। इसकी वजह से विलय की प्रक्रिया शुरू होने के बाद पिछले कुछ समय से कम लागत वाले वाहक में केबिन क्रू सदस्यों के बीच असंतोष पनप रहा है।
इससे पहले पिछले वर्ष दिसंबर माह में केन्द्रीय श्रम मंत्रालय ने एयरलाइन के प्रबंधन और केबिन क्रू सदस्यों के बीच विवादों से संबंधित नियमों के कथित उल्लंघन के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।