16.1 C
New Delhi
Saturday, November 23, 2024
Homeहेल्थBone cancer: ये हो सकते हैं हड्डियों के कैंसर के शुरुआती लक्षण,...

Bone cancer: ये हो सकते हैं हड्डियों के कैंसर के शुरुआती लक्षण, तुरंत हो जाएं सतर्क

Bone cancer: हड्डियों की स्थिति और शरीर में इस कैंसर की स्टेज पर इसका इलाज निर्भर करता है| यह खतरनाक बीमारी शरीर में तेजी से फैल सकती है, इसलिए यदि इसके शुरुआती लक्षणों को समय रहते पहचान लिया जाए तो इसका इलाज जल्दी से मिल सकता है। आइए जानते हैं क्या है बोन कैंसर के शुरूआती लक्षण

Bone cancer: कैंसर कब हमारे शरीर को अपनी गिरफ्त में ले लेता है कभी कभी यह पता ही नहीं चलता| यह कैंसर हमारी खराब जीवनशैली, परिवार से विरासत में मिले जीन और कैंसर पैदा करने वाली चीजों के संपर्क में रहने से भी हो सकता है। हड्डियों का कैंसर भी एक ऐसा ही खतरनाक कैंसर है। इस बीमारी में हड्डियों में कैंसर सेल्स में बढ़ने लगते हैं और धीरे-धीरे शरीर के अन्य टीशूज़ को नुकसान पहुंचाना शुरू कर देते हैं और तेजी से दूसरे अंगों में फैल जाता है।

डॉक्टर्स के मुताबिक बड़ों के साथ-साथ बच्चों में भी हड्डियों का कैंसर हो सकता है| जिसे सर्जिकल रिमूवल से ही ठीक किया जा सकता है। साथ ही इलाज के लिए रेडिएशन थेरेपी और कीमोथेरेपी का भी इस्‍तेमाल किया जाता है। हड्डियों की स्थिति और शरीर में इस कैंसर की स्टेज पर इसका इलाज निर्भर करता है|

यह खतरनाक बीमारी शरीर में तेजी से फैल सकती है, इसलिए यदि इसके शुरुआती लक्षणों को समय रहते पहचान लिया जाए तो इसका इलाज जल्दी से मिल सकता है। आइए जानते हैं क्या है बोन कैंसर के शुरूआती लक्षण

दर्द होना:

इसका सबसे आम लक्षण है रोगी को दर्द रहना| बोन कैंसर होने पर कैंसर वाले क्षेत्र में बहुत दर्द होता है, जिसे सहन करना बेहद मुशिक हो जाता है| यहाँ तक की ओवर-द-काउंटर पेन किलर दवाएं भी दर्द को कम नहीं कर पाती हैं।

हिलने-डुलने में परेशानी:

यदि आपको किसी विशेष हड्डी या ज्‍वाइंट को हिलाने में कठिनाई होती है, तो यह बोन कैंसर का लक्षण हो सकता है। इस कैंसर में अक्सर तेज दर्द और सूजन महसूस होती है।

सूजन:

शरीर के किसी विशेष हड्डी के आसपास सूजन, टेंडरनेस, बार-बार हीट महसूस होना और स्किन का लाल होना बोन कैंसर का संकेत हो सकता है।

झुनझुनाहट:

कैंसर कोशिकाओं के हड्डियों में मौजूद होने से यह नर्व पर दबाव डाल सकती हैं, जो झुनझुनी या उत्तेजना पैदा कर सकती है।

लंगड़ापन:

कैंसर से प्रभावित क्षेत्र में तीव्र दर्द होता है, जिससे चलने में परेशानी हो सकती है। जिसकी वजह से लंगखड़ाहट का अनुभव हो सकता है| यह भी एक व्यक्ति में हड्डी के कैंसर का संकेत हो सकता है।

फ्लैश होना:

दरअसल, कैंसर हड्डियों को तेजी से कमजोर करता है, जिससे हड्डियां संवेदनशील हो जाती हैं| ऐसे में एक छोटी सी चोट लगने से भी फ्रैक्‍चर सम्भावना बढ़ जाती है।

थकान:

अन्‍य कैंसर की बीमारी की तरह ही बोन कैंसर में व्यक्ति आराम करने के बावजूद काफी थकान महसूस करता है। ऐसे में अगर आप थकान से नहीं उबर पा रहे हैं या आपके बोन्स में कोई समस्या हो तो इसे अनदेखा न करे और किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श ले ।

कम वजन होना:

बोन्स कैंसर में शरीर का वजन तेजी से घटने लगता है। अगर आपका वजन भी बिना किस कारण के तेजी से कम हो रहा है तो इसे गंभीरता से लें और इसकी जांच कराएं।

Disclaimer: उपर्युक्त खबर में उल्लेखित जानकारी विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स और परसेप्शन पर आधारित है। आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ अथवा अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
16.1 ° C
16.1 °
16.1 °
82 %
0kmh
0 %
Fri
22 °
Sat
27 °
Sun
28 °
Mon
29 °
Tue
28 °

Most Popular