22.1 C
New Delhi
Saturday, November 1, 2025
HomeएंटरटेनमेंटYRF Film Bobby Deol: स्‍पाई यूनिवर्स के सबसे खतरनाक विलेन बनेंगे बॉबी...

YRF Film Bobby Deol: स्‍पाई यूनिवर्स के सबसे खतरनाक विलेन बनेंगे बॉबी देओल

YRF Film Bobby Deol: वाईआरएफ में बॉबी देओल की धमाकेदार एंट्री हुई। एक ख़ास रोल में नज़र आएँगे बॉबी देओल। वाईआरएफ के स्‍पाई यूनिवर्स में बॉबी का बजेगा डंका।

YRF Film Bobby Deol:  फ़िल्म ‘एनिमल’ बॉबी देओल के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है। फ़िल्म एनिमल में भले ही बॉबी का रोल छोटा रहा हो, लेकिन जमाल कुड्डू पर उनका डांस पूरी स्टारकास्ट पर भारी रहा। यही वजह है कि बॉबी के पास अब फ़िल्मों की लाइन लगी हुई है। बॉबी के पास बतौर हीरो तो नहीं बल्कि विलेन के रोल लगातार आ रहें हैं।

बॉबी ने दिल खोलकर फ़िल्म एनिमल में अपनी एक्टिंग से धमाल मचा दिया यही वजह है कि अब उनके पास फ़िल्मों के ढेरों ऑफ़र्स हैं। यही वजह है कि बॉबी को अब यशराज फिल्म्स की ओर से भी एक बड़ा ऑफर सामने से आया है। यह YRF की स्पाई यूनिवर्स की फ़िल्म होगी। इस फ़िल्म में बॉबी देओल एक विलेन के रोल में नज़र आएँगे। सूत्रों की मानें तो बॉबी के रोल को लेकर यह कहा जा रहा है कि उनका यह रोल अबतक वाईआरअफ के विलेन के रोल में सबसे ज़्यादा ख़ूँख़ार होने वाला है।

YRF की स्‍पाई यूनिवर्स में बॉबी देओल के अलावा आलिया भट्ट और शरवरी वाघ हैं। इस फिल्‍म की शूटिंग इसी साल शुरू होगी। फिल्म एनिमल’ में अबरार का खूंखार किरदार निभाने वाले बॉबी देओल की झोली अब फिल्‍मों से भरती जा रही है। साउथ में सूर्या की ‘कंगुवा’ के बाद उनके हाथ YRF की बड़ी फिल्‍म हाथ लगी है।

सूत्रों की माने तो शिव रवैल के डायरेक्‍शन में बन रही इस फिल्‍म में आलिया भट्ट महिला जासूस की भूमिका निभाएंगी। इस फिल्‍म में आलिया के साथ शरवरी वाघ भी रॉ एजेंट बनेंगी। दोनों एकसाथ एक मिशन को अंजाम देती नज़र आएँगी। जबकि अब इस फिल्‍म में आदित्‍य चोपड़ा ने बॉबी देओल को कास्‍ट किया है। वह फिल्‍म में खतरनाक और खूंखार विलेन के रोल में नजर आएंगे।

‘स्‍पाई यूनिवर्स’ आदित्य चोपड़ा के बेहद करीब है। YRF के स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत सलमान खान की ‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ से हुई, जिसमें ऋतिक रोशन की ‘वॉर’ से और शाहरुख खान की भी ‘पठान’ के साथ एंट्री हुई। ‘टाइगर 3’ की रिलीज के बाद अब आदित्‍य अपने स्‍पाई यूनिवर्स में मेल हीरोज की तरह ही फीमेल एजेंट्स पर भी फ्रेंचाइजी तैयार कर रहे हैं। इस यूनिवर्स की फीमेल एजेंट्स में पहले से ही कटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण मौजूद हैं। जबकि अब आलिया भट्ट और शरवरी वाघ भी इसका हिस्‍सा बन गई हैं।

स्‍पाई यूनिवर्स की इस जासूसी फिल्‍म का टाइटल अभी तय नहीं हुआ था। लेकिन इसमें खलनायक की भूमिका में बॉबी देओल को कास्‍ट कर लिया गया है। ‘एनिमल’ के बाद, यह बॉबी देओल के करियर के लिए सबसे बड़ी फिल्‍म साबित हो सकती है। इस फिल्‍म में बॉबी देओल को एक नया लुक भी दिया जाएगा। इस किरदार का अपना एक अलग अंदाज और स्‍वैग होगा।

YRF के स्‍पाई यूनिवर्स में फिलहाल अगली रिलीज ‘वॉर 2’ होगी, जिसमें ऋतिक रोशन के सामने जूनियर NTR विलेन बनेंगे। इसके अलावा ‘टाइगर वर्सेज पठान’ भी पाइपलाइन में है। ‘पठान 2’ को लेकर भी तैयारी हो रही है। 

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
smoke
22.1 ° C
22.1 °
22.1 °
73 %
1kmh
0 %
Sat
28 °
Sun
32 °
Mon
33 °
Tue
28 °
Wed
32 °

Most Popular