31.1 C
New Delhi
Wednesday, October 22, 2025
HomeएंटरटेनमेंटYodha Poster: आसमान में अनोखे अंदाज में लहराया 'योद्धा' का पोस्टर, दिल...

Yodha Poster: आसमान में अनोखे अंदाज में लहराया ‘योद्धा’ का पोस्टर, दिल छू लेने वाला नजारा

Yodha Poster: सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फ़िल्म 'योद्धा' का पहला लुक को कुछ इस तरह से आसमान में लहराया की फैंस ने कहा दिल छू लिया। रिलीज़ से पहले ही ने बनाया लाजवाब रिकॉर्ड

Yodha Poster: सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही फ़िल्म ‘योद्धा’ में नज़र आएँगे। इस फ़िल्म को लेकर फैंस के काफ़ी समय से बज देखने को मिल रहा है। लेकिन फ़िल्म की रिलीज़ से पहले फ़िल्म के प्रमोशन के लिए कहें या फिर फ़िल्म के पहले लुक को रिवील करने के लिए जिस अंदाज को अपनाया गया वह नजारा वाक़ई देखने लायक़ रहा।

दुबई के बुर्ज खलीफा पर तो आपने कई बार बॉलीवुड की फ़िल्मों के प्रमोशन को देखा होगा। लेकिन जिस तरह से फ़िल्म ‘योद्धा’ के निर्देशक सागर अंबरे और पुष्कर ओझा ने इसका प्रमोशन किया है। वह वाक़ई है देखने वाला नजारा रहा।

इस फिल्म के हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाफंट पर इस अंदाज को शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरफ से आसमान में फिल्म का पोस्टर लहरा रहा है और इस पोस्टर पर सिद्धार्थ एक फ़ौजी के रूप में नज़र आ रहें हैं। फिल्म का पोस्टर को 13 हजार फीट की ऊंचाई से दुबई में लॉन्च किया गया है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग पोस्टर को लेकर प्लेन के अंदर जाते हैं और फिर पोस्टर को लेकर खुले आसमान में प्लेन से छलांग लगाते है। इसके बाद पोस्टर खुलता है और फिल्म के हीरो सिद्धार्थ का लुक सामने रिवील होता है। हिंदी सिनेमा में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी फिल्म का पोस्टर इतनी उंचाई और अनोखे अंदाज में लॉन्च किया गया हो। यानी की रिलीज़ से पहले ही फ़िल्म ने यह अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

‘योद्धा’ बनकर यूं आसमान में लहराएं सिद्धार्थ मल्होत्रा देखने वालों की आँखें खुली की खुली रह गई। जी हैं जब से सिद्धार्थ ने फ़िल्म का पोस्टर लॉन्च किया है तभी से फैंस के कमेंट्स की भरमार उनके इंस्टाग्राम पर देखी जा सकती है। वहीं इस नए पोस्टर के साथ एक्टर ने फिल्म के टीजर की घोषणा भी कर दी है। 19 फरवरी को फिल्म का टीजर जारी किया जाएगा। 

सिद्धार्थ की फ़िल्म ‘योद्धा’ का पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर देखा जा रहा है। सिद्धार्थ के इस पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। फैंस उनके इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। बता दें कि 13 मार्च को ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी। जब से फ़िल्म का पोस्टर लॉन्च हुआ है तभी से फैंस के बीच फ़िल्म को लेकर काफ़ी एक्साइटमेंट देखी जा सकती है।

बता दें कि इस फिल्म में एक ऐसा योद्धा की कहानी दिखाई जाएगी, जो एयरप्लेन हाईजैक करने वाले आतंकियों के खिलाफ लड़ता है और प्लेन मैं मौजूद सभी पैसेंजर को सेफली बचाते हैं। इस फ़िल्म में सिद्धार्थ एक योद्धा के किरदार में नजर आएंगे।

इस फिल्म के पहले ‘शेरशाह’ में भी सिद्धार्थ एक सोल्जर की भूमिका में नज़र आ चुके हैं। ऐसे में फैंस अपने चहेते सितारे को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं। इस फ़िल्म में सिद्धार्थ के साथ दिशा पाटनी नज़र आएँगी। वैसे आपको बता दें कि ऐसा पहली बार होगा कि किसी फ़िल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और दिशा पाटनी साथ आए हो। सिद्धार्थ-दिशा के अलावा फिल्म में राशि खन्ना भी अहम रोल में नज़र आएँगी।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
31.1 ° C
31.1 °
31.1 °
45 %
3.1kmh
0 %
Wed
32 °
Thu
33 °
Fri
34 °
Sat
33 °
Sun
33 °

Most Popular