12.1 C
New Delhi
Tuesday, December 23, 2025
HomeएंटरटेनमेंटThe Crew : इस दिन दस्तक देगी करीना-तब्बू और कृति की फिल्म...

The Crew : इस दिन दस्तक देगी करीना-तब्बू और कृति की फिल्म ‘द क्रू’

The Crew : करीना कपूर खान, कृति सेनन, तबू, दिलजीत दोसांझ, राजकुमार राव के अलावा कई दिग्गज स्टार्स से सजी फ़िल्म ‘द क्रू’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस बात की जानकारी फ़िल्म की स्टारकास्ट के कई मेंबर्स ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर सांझा की है।

The Crew : इस साल की शुरुआत ज़बरदस्त होने वाली है, क्योंकि बॉलीवुड की दिलकश हसीनाओं से सजी फ़िल्म ‘द क्रू’ का टीज़र बेहद ही शानदार दिखाई दे रहा है। फिल्म ‘द क्रू’ के टीजर की शुरुआत में तीन एक्ट्रेस की बैक दिखाई जाती है जोकि अपनी फ्लाइट की ओर बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। साथ ही। बैकग्राउंड में फिल्म खलनायक का बलॉकबस्टर सॉन्ग ‘ चोली के पीछे क्या है’ गाने की म्यूजिक बजती है, वो भी रिमिक्स के साथ। फ़िल्म ‘द क्रू’ के सभी कास्ट एंड क्रू मेंबर्स ने जमकर मेहनत की है, जैसा की यह सभी सितारे अपनी फिल्मों को हिट कराने के लिए करते आएँ हैं। लेकिन इस बार बात कुछ ख़ास इसलिए है क्योंकि ‘द क्रू’ में अभी तक जो टीज़र दिखाया गया है उससे साफ़ जाहिर हो रहा है कि यह फ़िल्म एक्ट्रेसेंस को लेकर ही बनाई गई है। यानी की फ़िल्म की हीरो है इस फ़िल्म की फ़ीमेल स्टारकास्ट। 

कुछ ही घंटों पहले फ़िल्म की एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर ‘द क्रू’ (The Crew) का टीजर शेयर किया है। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘कमर कस लीजिए, पॉपकॉर्न तैयार कर लीजिए। इस फ़िल्म की पहली झलक दिखाते हुए क़रीने ने यह भी लिखा की एक मजेदार सफर के लिए तैयार हो जाइए। ‘द क्रू’ 29 मार्च में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। (The Crew First Glimpse) करीना कपूर खान ने साल 2024 की अपनी पहली फिल्म ‘द क्रू’ की झलक फैंस को दिखाकर उन्हें खुश कर दिया है।

फ़िल्म के इस टीज़र में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), कृति सेनन (Kriti Sanon) और तब्बू (Tabu) को देखा जा सकता है। तब्बू, कृति सेनन और क़रीना के अलावा फ़िल्म में दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और कपिल शर्मा (Kapil Sharma) स्पेशल अपीयरेंस में नजर आएँगे। इस फ़िल्म में अनिल कपूर (Anil Kapoor) और राजकुमार राव (Rajkumar Rao) की होने की भी संभावना जताई जा रही है।

करीना ने जब से अपने इंस्टा पर फ़िल्म की झलक दिखाई है। इस वीडियो पर फैंस ने मैसेज की बाढ़ बाहा दी है। फायर इमोजी से लेकर हार्ट और ना जाने कितने ही ईमोजी के साथ कमेंट अब थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक फ़ैन ने लिखा कि ‘OMG आई एम वेटिंग’। तो वहीं एक और फ़ैन ने लिखा ‘मैं बहुत ज़्यादा एक्टसाइटेड हूँ करीना, कृति और तबू को एकसाथ बड़ी स्क्रीन पर देखने के लिए’।

फैंस के अलावा कई सेलेब्स ने भी मैसेज लिखे। जिनमें सबसे ख़ास मैसेज लिखा करीना की बड़ी बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने। करिश्मा ने लिखा कि ‘मैं भी इस फ़्लाइट का हिस्सा बनना चाहती हूँ’। तो वहीं भूमि पेडनेकर ने ‘वाइल्ड’ के साथ हॉट ईमोजी भी बनाया। रिया कपूर ने लिखा ‘लेट्स गो’। और भी कई सेलेब्स ने अपनी राय मैसेज और ईमोजी के ज़रिए शेयर की है।

गौरतलब है कि करीना कपूर खान को ‘जब वी मेट’, ‘3 इडियट्स’, ‘हिरोइन’ औऱ ‘लाल सिंह चड्ढा’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। जबकि साल 2023 में उनकी ‘जाने जान’ भी रिलीज हुई थी, जिसे काफी पसंद किया गया था। इसके बाद साल 2024 में उनकी ‘द क्रू’ के अलावा ‘सिंघम 3’ भी अगस्त में रिलीज होने को तैयार हैं, जिसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

इस फिल्म का निर्देशन राजेश कृष्णन कर रहे हैं। इस फिल्म को एकता कपूर और रिया कपूर मिलकर प्रोड्यूसर कर रही हैं। इससे पहले ये दोनों मिलकर फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ बना चुकी हैं। यह फिल्म तीन महिलाओं की कहानी पर आधारित है, जिसमें एयरलाइन इंडस्ट्री के संघर्ष और कठिनाइयों को पेश करने की कोशिश है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
fog
12.1 ° C
12.1 °
12.1 °
100 %
2.1kmh
1 %
Tue
26 °
Wed
23 °
Thu
23 °
Fri
23 °
Sat
24 °

Most Popular