22.1 C
New Delhi
Thursday, December 4, 2025
HomeएंटरटेनमेंटSurbhi Chandna Wedding: सुरभि चंदना ने करण संग रचाई शादी, देखें फ़ोटोज़

Surbhi Chandna Wedding: सुरभि चंदना ने करण संग रचाई शादी, देखें फ़ोटोज़

Surbhi Chandna Wedding: सुरभि चंदना ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ़्रेंड करण शर्मा के साथ आख़िरकार सात फेरे ले ही लिए। शादी के बाद विदाई में मुस्कुराते हुए दिखीं एक्ट्रेस।

Surbhi Chandna Wedding: सुरभि चंदना इन दिनों अपनी शादी को लेकर खूब सुर्ख़ियाँ बटोर रहीं हैं। एक्ट्रेस ने अपनी शादी में पेस्टल कलर का लहंगा पहना था। उनका यह लुक तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इश्कबाज फेम सुरभि चंदना ने 2 मार्च को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ़्रेंड संग सात फेरे ले लिए। करण संग शादी के बंधन में बंधने के बाद से ही उनके फैंस उन्हें ढेरों बधाइयाँ दे रहे हैं।

हर जगह एक्ट्रेस की रॉयल वेडिंग के खूब चर्चे हुए। सुरभि ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की कुछ कैंडिड मोमेंट्स और वीडियो शेयर किए हैं।

एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड करण शर्मा संग सात फेरे लिए। एक्ट्रेस अपनी शादी में पति संग रोमांटिक होती नजर आईं।

सुरभि की शादी में टीवी इंडस्ट्री के कई स्टार्स पहुंचे थे। उनकी शादी के बाद से ही फैंस उन्हें सोशल मीडिया के ज़रिए बधाई दे रहें हैं।

करण ने सुरभि को किस करते हुए फोटो क्लिक कराई। दोनों की जोड़ी को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर प्यार बरसा रहे हैं।

फोटोज शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- फाइनली 13 साल बाद घर वापसी हो गई। फैंस और सेलेब्स भी सुरभि को शादी की बधाइयां दे रहे हैं।

एक्ट्रेस अपनी शादी से बहुत खुश हैं और एक्ट्रेस अपनी विदाई में मुस्कुराते हुए दिखीं।

उनकी ख़ुशी उनके चेहरे से साफ़ झलक रही थी। सुरभि ने सिंदूरदान से लेकर मंगलसूत्र पहनाने की रस्म तक की झलक भी फैंस को दिखाई।

सुरभि और करण अपनी शादी में बेहद ही खुश लग रहे थे और बेहद सुंदर। इस दौरान करण ने सुरभि को गले लगाया और उनकी नाक पर किस करते नजर आए।

इस मौके को सुरभि के नखरों ने और भा खास मना दिया। इस फोटो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से एक्ट्रेस अपने पति करण को नखरे दिखा रहीं हैं।

सुरभि ने फोटोज के साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया। इस वीडियो में वैसे तो एक ही फोटो को फ्रीज किया गया है और साथ में एक सॉन्ग उन्होंने इसपर लगाया है। वह सॉन्ग है ‘कहानी सुनो….’।

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
22.1 ° C
22.1 °
22.1 °
33 %
4.1kmh
2 %
Thu
22 °
Fri
24 °
Sat
25 °
Sun
26 °
Mon
27 °

Most Popular