22.1 C
New Delhi
Tuesday, December 23, 2025
HomeएंटरटेनमेंटSurbhi Chandna Wedding: हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूजे के हुए सुरभि-करण

Surbhi Chandna Wedding: हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूजे के हुए सुरभि-करण

Surbhi Chandna Wedding: शादी के बंधन में बंधीं टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना। दूल्हन की एंट्री ने जीत लिया फैंस का दिल। दूल्हे बने करण का स्वैग भी दिखा निराला।

Surbhi Chandna Wedding: टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने 2 मार्च को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा संग सात फेरे लिए। शादी के बंधन में बंधने के बाद फैंस लगातार उन्हें बधाई दे रहें हैं। कपल की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है।

‘इश्कबाज’ फेम एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा से शादी रचा ली है। फेरे से लेकर ब्राइडल एंट्री तक एक्ट्रेस के लुक की चारों ओर तारीफ़ हो रही है। उनकी यह फोटोज सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है।

बता दें कि 10 सालों तक डेटिंग करने के बाद सुरभि चंदना और करण शर्मा अब हमेशा के लिए एक-दूजे के हो चुके हैं।दुल्हन बनीं सुरभि ने रोमांटिक सॉन्ग ‘तुझे आज अपनी इबादत बनाएं’ पर डांस करते हुए एंट्री ली, तो करण उन्हें देखते ही रह गए।

करण दूल्हन की इस ख़ूबसूरती को देखकर खुदको रोक नहीं पाए और उन्हें स्टेज पर वरमाला के लिए लेने चले जाते हैं। वायरल फोटोज में कपल को सात फेरे लेते हुए भी देखा जा सकता है।

सुरभि के ब्राइडल लुक की बात करें तो उन्होंने एक कस्टम-कट, फुल-स्लीव वाली चोली पहनी थी, जिसमें एक स्वीटहार्ट नेकलाइन थी। एक्ट्रेस ने अपना लुक बेबी पिंक कलर के लंबे ट्रेल वाले दुपट्टे के साथ पूरा किया। तो वहीं सुरभि चंदना के दूल्हे राजा करण ने ग्रे कलर की शेरवानी और गोल्डन पगड़ी पहनकर अपना लुक पूरा किया।सुरभि और करण ने एक-दूजे के हाथ पकड़ कर फेरे लिए। इस दौरान दोनों के चेहरेों पर खुशी साफ झलक रही थी।

वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में सुरभि चंदना ने ओटीटी पर डेब्यू किया है। एक्ट्रेस बरुण सोबती के साथ वेब सीरीज रक्षक इंडियाज ब्रेव्स चैप्टर 2 में लीड रोल में नजर आई।

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
22.1 ° C
22.1 °
22.1 °
53 %
4.1kmh
0 %
Tue
25 °
Wed
23 °
Thu
23 °
Fri
23 °
Sat
24 °

Most Popular