31.1 C
New Delhi
Tuesday, September 16, 2025
HomeएंटरटेनमेंटSunflower 2: 'सनफ्लॉवर 2' का ट्रेलर हुआ रिलीज

Sunflower 2: ‘सनफ्लॉवर 2’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

Sunflower 2: 'सनफ्लॉवर 2' का ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है। इसमें साउथ एक्ट्रेस अदा शर्मा के साथ कॉमेडियन सुनील ग्रोवर की लाजवाब केमेस्ट्री देखने को मिलेगी।

Sunflower 2: निर्देशक विकास बहल की वेब सीरीज ‘सनफ्लॉवर 2’ का ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है। जिसे देखने के बाद फैंस की एक्साइमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है। क्योंकि इसमें सुनील ग्रौवर और अदा शर्मा की जोड़ी पहली बार नजर आ रही है। दोनों ही स्टार्स अपने फैंस के फेवरेट हैं। कपिल शर्मा के शो से सभी को अपनी जबरदस्त कॉमेडी से हंसाने वाले कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने अब फिर से अपना रुख ओटीटी की तरफ कर लिया है। इससे पहले ‘सन्फ्लॉवर’ का पहला पार्ट भी लोगों को बेहद पसंद आया था।

सुनील ग्रोवर और अदा शर्मा की वेब सीरीज ‘सनफ्लॉवर 2’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि ये एक मर्डर मिस्ट्री सीरीज है। इसके पहले सीज़न को भी फैंस ने बेहद पसंद किया था। अब सीरीज़ के इस दूसरे सीज़न के ट्रेलर को देखने के बाद फैंस में एक्साइटमेंट और भी ज़्यादा बढ़ गई है। इस बार इस सीरीज़ में अदा शर्मा की नई एंट्री हुई है।

सुनील ग्रोवर अपनी डार्क-ह्यूमर वेब सीरीज ‘सनफ्लॉवर 2’ के साथ एक बार फिर से ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। ‘सनफ्लॉवर 2’ का ट्रेलर को फैंस का काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहे है। सुनील ग्रोवर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फ़िल्म का ट्रेलर रिवील किया है और कैप्शन में लिखा कि ‘दोस्ती में नो सॉरी, नो थैंक्यू और अब सनफ्लॉवर 2 के ट्रेलर के लिए भी कोई इंतजार नहीं…’

इस मर्डर मिस्ट्री वेब सीरीज में सुनील ग्रोवर और अदा शर्मा के अलावा रणवीर शौरी भी अहम रोल में नज़र आएँगे। बता दें कि इस सीरीज़ में रणवीर एक पुलिस वाले की भूमिका में नजर आएंगे। रणवीर इसमें इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने की पूरी कोशिश करते हैं, लेकिन क्या वह इसे सुलझा पाएँगे यह तो सीरीज़ देखने के बाद ही पता चलेगी।

वहीं अदा शर्मा की बात करें तो ट्रेलर में उनकी झलक काफ़ी रंगीन दिख रही है। वह अपने दिलकश अदाओं से सुनील ग्रोवर के होश उड़ाती हुई नजर आ रही हैं।

आपको बता दें कि यह सीरीज़ 1 मार्च को जी5 पर स्ट्रीम होगी। इस वेब सीरीज़ में सुनील ग्रोवर हैं तो ज़ाहिर सी बात है कि कॉमेडी का होना तो लाज़मी है साथ ही अनदेखे रहस्यों से भरपूर सीरीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सीरीज में सुनील ग्रोवर, रणवीर शौरी, गिरीश कुलकर्णी, आशीष विद्यार्थी और अदा शर्मा अहम किरदारों में नजर आएंगे।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
31.1 ° C
31.1 °
31.1 °
62 %
1.5kmh
40 %
Tue
32 °
Wed
36 °
Thu
37 °
Fri
37 °
Sat
38 °

Most Popular