27.5 C
New Delhi
Friday, August 1, 2025
HomeएंटरटेनमेंटHeeramandi first look revealed: महारानी की तरह रहा करती थीं इस बाजार...

Heeramandi first look revealed: महारानी की तरह रहा करती थीं इस बाजार की तवायफें

Heeramandi first look revealed : संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'हीरामंडी' का धमाकेदार फर्स्ट लुक रिवील कर दिया गया है। इस सीरीज का फर्स्ट लुक देखकर आपके रोंगटे जरूर खड़े हो जाएंगे।

Heeramandi first look revealed: एपिक फिल्मों के लिए मशहूर फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली पहली बार कोई वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं। इस मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार’ का फर्स्ट लुक कुछ ही मिनटों पहले रिवील किया गया है। इस सीरीज में अहम किरदार निभा रही सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर कुछ ही मिनटों पहले ‘हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार’ का फर्स्ट लुक रिलीज किया है।

हीरामंडी’ का फर्स्ट लुक: महारानी की तरह रहा करती थीं इस बाजार की तवायफें… संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ का फर्स्ट लुक रिवील होते ही बॉलीवुड गलियारों में सनसनी मच गई है। क्योंकि इसका ट्रेलर ही इतना ड्रामैटिक है कि कोई भी इसे देखकर सन रह जाएगा।(Heeramandi first look) संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की मोस्ट अवेटेड सीरीज ‘हीरामंडी’ का फर्स्ट लुक देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े कर देगा।

इस सीरीज का लुक भंसाली की फिल्मों की तरह ही काफी ग्रैंड और ड्रामैटिक है, लेकिन यह पहली बार है कि जब संजय किसी वेब सीरीज को लेकर ओटीटी पर आ रहे हैं। ये सीरीज पूरी तरह से तवायफों की जिंदगी से जुड़ी है। इस सीरीज को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है।

देवदास, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी कई ऐतिहासिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं संजय लीला भंसाली। अपने एपिक और यूनिक फ़िल्मों के निर्देशन से सभी के पसंदीदा निर्देशक बन चुके संजय आम जनता के साथ ही स्टार्स के भी फ़ेवरेट हैं। ‘हीरामंडी’ के साथ, संजय लीला भंसाली ने आजादी से पहले भारत में वेश्याओं के जीवन में प्यार और धोखे की कहानियों को दर्शाया है। ‘हीरामंडी’ की पहली झलक में साफ़ नज़र आ रहा है कि कितने शानो शौकत से रहा करती थीं उस समय की तवायफें। या यूँ कहें कि महारानी की तरह था उनका रहन-सहन।

ये सीरीज 1940 के दशक के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की उथल-पुथल भरी पृष्ठभूमि पर आधारित वेश्याओं की कहानी को दिखाती है। इंस्टाग्राम पर फर्स्ट लुक शेयर करते हुए, नेटफ्लिक्स इंडिया ने कैप्शन में लिखा, “यहां महान भारतीय निर्माता संजय लीला भंसाली की पहली सीरीज हीरामंडी: द डायमंड का फर्स्ट लुक है!” भंसाली की वेब सीरीज़ में अहम भूमिका में सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी और मनीषा कोइराला नज़र आएँगी। फैंस संजय की पहली ओटीटी सीरीज़ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
27.5 ° C
27.5 °
27.5 °
89 %
1.6kmh
100 %
Fri
33 °
Sat
36 °
Sun
38 °
Mon
34 °
Tue
35 °

Most Popular