28.1 C
New Delhi
Wednesday, September 17, 2025
HomeएंटरटेनमेंटRakul Preet Jackky Wedding: एक बार से दिल नहीं भरा, दो रस्मों...

Rakul Preet Jackky Wedding: एक बार से दिल नहीं भरा, दो रस्मों से की शादी

Rakul Preet Jackky Wedding: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी अब सात जन्मों के लिए एक-दूजे के हो गए। लेकिन क्या आपको यह पता है कि इन दोनों ने एक नहीं बल्कि दो रीति-रिवाजों से शादी की है।

Rakul Preet-Jackky Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और एक्टर जैकी भगनानी आज यानी की 21 फ़रवरी को सात फेरे लेकर एक-दूजे के हो गए हैं। ये दोनों एक नहीं बल्कि दो रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधे। शादी के बाद कपल ने मेहमानों के लिए लेविश पार्टी का इंतज़ाम किया। गोवा के आलिशान होटल ‘आईटीसी ग्रैंड गोवा’ में शादी की रस्में पूरी हुई। 

बता दें कि एक्ट्रेस का ताल्लुक सिख धर्म से है जिसकी वजह से वे और जैकी पहले सिख रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधे और जैकी सिंधी हैं ऐसे में दो तरह के रीति-रिवाजो से फेरे लिए। ख़बर है कि शादी के बाद कपल अपने रिश्तेदारों और बी-टाउन के खाल मेहमानों के लिए मुंबई में ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन रख सकते हैं।

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी के बंधन में बंध गए हैं। उनके रिश्तेदार, चाहने वाले और परिवारजन उन्हें ढ़ेर सारी शुभकामनाएँ दे रहें हैं। कपल ने गोवा में धूमधाम से शादी की है। रकुल प्रीत और जैकी ने पहले आनंद कराज सेरेमनी को फॉलो करते हुए सिख रीति-रिवीजों से शादी की है।

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने पूरे रीति-रिवाज और रस्मों के साथ शादी की है। 3 फरवरी से ही कपल की शादी की रस्में शुरू हो गई थीं। 3 फरवरी को ही रकुल प्रीत सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शादी से पहले अखंड पाठ से अपनी एक फोटो पोस्ट की थी। इस तस्वीर में वे सिर पर पर्पल कलर का दुपट्टा ओढ़े रकुल बढ़ी प्यारी दिख रही थीं

16 फरवरी को जैकी भगनानी के घर पर ढोल नाइट हुई थी और इसके अगले ही दिन कपल सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचा थे। जैकी और रकुल ने सिद्धिविनायक मंदिर में पहले गणपति बप्पा के दर्शन किए और फिर बप्पा को अपनी शादी का कार्ड भी दिया।

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी 18 फरवरी को शादी के लिए गोवा रवाना हो गए थे। 19 फरवरी से उनके शादी के फंक्शन्स शुरू हो गए। पहले कपल की हल्दी सेरेमनी हुई फिर होने वाली दुल्हनिया ने अपने हाथों पर पिया के नाम की मेहंदी रचाई। इसके बाद संगीत में दोनों ने जमकर डांस किया।

अब रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी के बंधन में बंध गए हैं और खबर है कि न्यूली वेड कपल आज रात शादी में आए मेहमानों के लिए आफ्टर पार्टी होस्ट करेगा। इसके अलावा कपल मुंबई में ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन भी दे सकता है।

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी फ़िल्मी सितारों से जगमगा गई। वरुण धवन अपनी पत्नी नताशा दलाल संग शादी अटेंड करने पहुंचे थे। तो वहीं अर्जुन कपूर, रवि किशन, आयुष्मान खुराना, राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी समेत बॉलीवुड के दिग्गज सितारों ने गोवा पहुंचकर रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी में शिरकत की।

जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह के वेडिंग मेन्यू की बात करें तो कपल ने मेहमानों के लिए बेहद खास इंतजाम किए थे। उन्होंने फिटनेस फ्रीक गेस्ट्स का खास ध्यान रखते हुए मेन्यू में शुगर फ्री और ग्लूटेन फ्री आइटम्स रखवाए थे।

शादी के मौके पर जैकी भगनानी ने रकुल प्रीत को एक खास तोहफा दिया। उन्होंने एक क्यूट सिंगिंग परफॉर्मेंस दी। जैकी चाहते थे कि वह रकुल को ऐसा गिफ्ट दें दो उन्हें हमेशा याद रहे, ऐसे में जैकी ने एक गाने, बिन तेरे के जरिए रकुल से हुई अपनी मुलाकातों को म्यूजिकल अंदाज में बताया।

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की प्यार की गहराई लॉकडाउन में शुरू हुई थी। जैकी उनकी ही बिल्डिंग में रहते थे। पड़ोसी होने के बावजूद दोनों ने आपस में कभी बात नहीं की, लेकिन लॉकडाउन में एक बार रकुल और जैकी की मुलाकात हुई और दोनों की दोस्ती हो गई। फिर क्या था, धिरे-धिरे फिर दोनों नज़दीक आए और प्यार हो गया।

तीन-चार महीने की मुलाकातों के बाद जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह को एक-दूसरे से प्यार में इस कदर खोए कि ये रिश्ता शादी तक आ पहुँचा। दो सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अब दोनों पति-पत्नी बन चुके हैं। 

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
28.1 ° C
28.1 °
28.1 °
83 %
1.5kmh
20 %
Wed
36 °
Thu
36 °
Fri
38 °
Sat
38 °
Sun
37 °

Most Popular