28.7 C
New Delhi
Tuesday, July 1, 2025
HomeएंटरटेनमेंटRakul-Jackky Wedding Photo: रकुल-जैकी की शादी की पहली तस्वीरें, फैंस ने लुटाया...

Rakul-Jackky Wedding Photo: रकुल-जैकी की शादी की पहली तस्वीरें, फैंस ने लुटाया प्यार

Rakul-Jackky Wedding Photo: आखिकार काफी लंबे समय के बाद रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी हो गई। इस शाही शादी में उनके रिश्तेदारों के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की।

Rakul-Jackky Wedding Photo: हैवी ज्वेलरी…मैचिंग चूड़ा और पिंक लहंगा पहन रकुल प्रीत सिंह किसी अप्सरा से कम नहीं दिख रही थीं, तो वहीं दूल्हे राजा जैकी भगनानी भी लग रहें थें प्रिंस से भी हैंडसम। दोनों ने गोवा के होटल में सात फेरे लिए।

 रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी अब शादी के बंधन में बंध चुक हैं। कपल की पहली तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं। रकुल ने ख़ुद अपने इंस्टाग्राम पर चार फ़ोटो शेयर की हैं। जिन्हें देखकर फैंस की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है। उनके रिश्तेदार, दोस्त और बॉलीवुड सेलेब्स लगातार उन्हें सोशल मीडिया पर शादी की बधाई दे रहें हैं। हालाँकि कुछ ख़ास सेलेब्स रकुल-जैकी की शादी में सरीक भी हुए।

रकुल के अलावा जैकी भगनानी ने भी अपनी शादी की तस्वीरें खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। हालाँकि दोनों की फ़ोटोज़ सेम ही हैं। उनकी यह फ़ोटो इस समय सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है।

निर्देशक वासु भगनानी के बेटे, एक्टर और फिल्ममेकर जैकी भगनानी ने अपनी लेडी लव रकुल प्रीत सिंह को अब अपना हमसफ़र बना लिया है। शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मेरा और अब हमेशा मेरा..’

रकुल और जैकी की शादी गोवा में सिख और सिंधि रीति-रिवाजों से हुई है। जिसकी तस्वीरें अब कपल ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करके तरलता मचा दिया है।इन तस्वीरों में रकुल प्रीत सिंह हैवी ज्वेलरी, हाथों में लाइट पिंक चूड़ा और पिंक कलर का लहंगा पहने हुए बहुत ही खूबसूरत दुल्हन लग रही हैं। तो वहीं जैकी ने भी अपनी दुल्हन से मैचिंग शेरवानी पहनी है।

इस तस्वीर में जैकी रकुल की मांग भरते हुए नजर आ रहे हैं और एक्ट्रेस की आंखों में शादी की खुशी आंसू बनकर छलकते हुए दिखाई दे रही हैं। वहीं शादी के बाद ये कपल वेडिंग वेन्यू पर मौजूद मीडिया से मिलने के लिए भी पहुंचा। इस दौरान दोनों ने एकसाथ पैपराजी को कई सारे पोज दिए और उनका शुक्रिया भी अदा किया। बता दें कि रकुल और जैकी की शादी में शामिल होने के लिए कई सितारे गोवा पहुंचे हैं। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने एकसाथ कपल की वेडिंग में शिरकत की।

वहीं बॉलीवुड का पॉपुलर कपल वरुण धवन और नताशा दलाल भी जैकी और रकुल की शादी में शामिल हुए। इन सभी सेलेब्स के अलाावा अन्नया पांडे अपने बॉयफ़्रेंड और एक्टर आदित्य रॉय कपूर के साथ शादी में पहुँची। रितेश देशमुख, शाहिद कपूर, मीरा कपूर और शिल्पा शेट्टी भी शादी में शामिल हुए।

RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
28.7 ° C
28.7 °
28.7 °
79 %
3.1kmh
98 %
Tue
36 °
Wed
39 °
Thu
37 °
Fri
28 °
Sat
33 °

Most Popular