13.1 C
New Delhi
Thursday, January 1, 2026
HomeएंटरटेनमेंटPulkit-Kriti Wedding: कब और कहां होगी कपल की ड्रीम वेडिंग

Pulkit-Kriti Wedding: कब और कहां होगी कपल की ड्रीम वेडिंग

Pulkit-Kriti Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा और एक्टर पुलकित सम्राट जल्द ही शादी रचाने वाले हैं। लेकिन क्या आपको यह पता है कि ये कपल कब और कहां करेगा अपनी ड्रीम वेडिंग।

Pulkit- Kriti Wedding: 5 साल की डेटिंग के बाद शादी के बंधन में बंधने जा रहें हैं कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट। दोनों ही एक साथ बेहद क्यूट दिखते हैं। दोनों को अक्सर कई बार वेकेशन और रेस्ट्रा में एक साथ वक़्त बिताते देखा जा चुका है। अब कई सालों के बाद दोनों आख़िरकार शादी रचाने जा रहें हैं।

दोनों ही स्टार्स एक-दूजे के साथ परफ़ेक्ट लगते हैं। सूत्रों की माने तो ये कपल मार्च के सेकेंड विक में शादी करने वाला है। इन दोनों के ऊपर इस सॉन्ग की लाइन परफ़ेक्ट जा रही है ‘जब प्यार किया तो डरना क्या….’ कपल ने अपनी शादी का ऐलान सोशल मीडिया साइट पर खुलेआम किया और तो और अपने स्टाइलिश वेडिंग कार्ड भी फैंस के लिए शेयर किया।

सूत्रों की माने तो ये कपल दिल्ली में चार दिनों की ग्रैंड वेडिंग करने वाला है। जिसमें ज़ाहिर सी बात है कि उनके परिवारजन, रिश्तेदार और दोस्त शामिल होंगे। लेकिन पुलकित ने अपने सँकरे दोस्तों के लिए कुछ ख़ास इंतज़ाम कर रखे है जिसका खुलासा एक्टर ने अभी तक नहीं किया है।

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा दिल्ली में सात फेरे लेने वाले हैं। हो सकता है कि कृति और पुलकित के प्री वेडिंग फंक्शन 13 मार्च से 16 मार्च तक चले। क्योंकि जो शादी की डेट सामने आई है वह है 15 मार्च। यानी की कृति औऱ पुलकित 15 मार्च को सात फेरे लेंगे। लेकिन कुछ सूत्रों का कहना है कि ये कपल 13 मार्च को शादी करेगा। हालाँकि अभी पुलकित और  कृति की ओर से शादी की डेट के बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है।

 ये कपल दिल्ली में इसलिए शादी कर रहा है क्योंकि दोनों का ही जन्म यहां हुआ था। साथ ही ये भी जानकारी सामने आई है कि दोनों की शादी सिर्फ करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में होगी।

क्या आपको पता है कि कृति और पुलकित की लव स्टोरी कब और कहां से शुरू हुई। अगर नहीं तो जान लीजिए कि ये दोनों एक-दूजे के प्यार में फिल्म ‘पागलपंती’ के सेट पर इस कदर खोए कि अब बात शादी तक जा पहुँची है। वैसे अक्सर दोनों को एक-दूजे के साथ वक़्त बिताते सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
13.1 ° C
13.1 °
13.1 °
88 %
3.6kmh
20 %
Thu
18 °
Fri
22 °
Sat
21 °
Sun
22 °
Mon
23 °

Most Popular