26.7 C
New Delhi
Thursday, July 31, 2025
HomeएंटरटेनमेंटALTT, ULLU समेत 25 मोबाइल ऐप और वेबसाइटें भारत में बैन, अश्लील...

ALTT, ULLU समेत 25 मोबाइल ऐप और वेबसाइटें भारत में बैन, अश्लील कंटेंट पर बड़ी कार्रवाई

OTT Platforms Ban: 25 जुलाई 2025 को केंद्र सरकार ने उल्लू, ऑल्ट समेत 25 ऐप्स को अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट प्रसारित करने के आरोप में बैन कर दिया।

OTT Platforms Ban: केंद्र सरकार ने अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट पर सख्त रुख अपनाते हुए बड़ा फैसला लिया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (MIB) ने उल्लू (ULLU), ALTT, Desiflix, Feneo जैसे लोकप्रिय ऐप्स समेत 25 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और ऐप्स को बैन कर दिया है। इन ऐप्स पर पोर्नोग्राफिक सामग्री और अश्लील विज्ञापन दिखाने का आरोप है। मंत्रालय ने यह कदम भारतीय सांस्कृतिक और कानूनी मूल्यों की रक्षा के तहत उठाया है।

OTT Platforms Ban: पोर्न कंटेंट पर सख्ती, सभी ISPs को निर्देश

मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में सभी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISPs) को आदेश दिया गया है कि वे इन ऐप्स और प्लेटफॉर्म्स को तत्काल प्रभाव से ब्लॉक करें और यूजर्स की पहुंच को रोकें। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि ये सभी प्लेटफॉर्म्स भारत के आईटी एक्ट 2000 की धारा 67 और 67ए, भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 294, तथा महिलाओं के अश्लील प्रस्तुतीकरण (निषेध) अधिनियम, 1986 की धारा 4 का उल्लंघन कर रहे थे।

OTT Platforms Ban: ये हैं वो 25 बैन किए गए ऐप्स

  • आल्ट -ALTT
  • उल्लू -ULLU
  • बिग शॉट्स ऐप -Big Shots app
  • देशीफ्लिक्स -Desiflix
  • बूमेक्स -Boomex
  • नवरस लाइट -Navarasa Lite
  • गुलाब ऐप -Gulab app
  • कंगन ऐप -Kangan app
  • बुल ऐप -Bull app
  • जलवा ऐप -Jalva app
  • वाओ एंटरटेनमेंट -Wow Entertainment
  • लुक एंटरटेनमेंट -Look Entertainment
  • हिटप्राइम -Hitprime
  • फेनियो -Feneo
  • शोएक्स -ShowX
  • सोल टॉकीज -Sol Talkies
  • अड्डा टीवी -Adda TV
  • हॉटएक्स वीआईपी -HotX VIP
  • हलचल ऐप -Hulchul app
  • मूडएक्स -MoodX
  • नियानएक्स वीआईपी -NeonX VIP
  • फ्यूजी -Fugi
  • मोजीफ्लिक्स -Mojflix
  • ट्राईफ्लिक्स -Triflicks

OTT Platforms Ban: सरकार ने वजह भी बताई

ये सभी ऐप्स ओटीटी के नाम पर बिना सेंसरशिप के नग्नता, पोर्न कंटेंट और भड़काऊ विज्ञापन प्रसारित कर रहे थे। इनकी लोकप्रियता खासकर नौजवानों और किशोरों के बीच बढ़ रही थी, जिससे सामाजिक और मानसिक प्रभाव को लेकर सरकार को चिंता थी।

कार्रवाई के बाद उठे सवालों पर बालाजी टेलीफिल्म्स ने तोड़ी चुप्पी

25 जुलाई 2025 को केंद्र सरकार ने उल्लू, ऑल्ट समेत 25 ऐप्स को अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट प्रसारित करने के आरोप में बैन कर दिया। इसके तुरंत बाद सोशल मीडिया और कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाने लगा कि एकता कपूर की कंपनी से जुड़े ALT ऐप पर भी बैन लगा है, जिससे उन्हें बड़ा नुकसान हो सकता है।

ALT से किसी भी प्रकार का कोई संबंध नहीं

हालांकि, अब एकता कपूर की टीम ने इन दावों का खंडन करते हुए स्पष्ट बयान जारी किया है। एकता कपूर के आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से कहा गया, हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि एकता कपूर और शोभा कपूर का ALT से किसी भी प्रकार का कोई संबंध नहीं है। वे जून 2021 में ही ALT से पूरी तरह अलग हो गई थीं।

टीम ने आगे कहा कि, अगर कोई दावा करता है कि अब भी उनका ALT से कोई जुड़ाव है, तो हम कड़े शब्दों में उसका खंडन करते हैं। मीडिया से अनुरोध है कि कृपया तथ्यों की जांच करें और केवल सत्यापित जानकारी ही प्रसारित करें।

बालाजी टेलीफिल्म्स की छवि को लेकर गंभीर हैं एकता कपूर

बयान में यह भी कहा गया कि बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड एक जिम्मेदार और कानूनी मानदंडों का पालन करने वाला प्रोडक्शन हाउस है। यह कंपनी हमेशा नियमों के दायरे में काम करती रही है। बालाजी टेलीफिल्म्स की स्थापना एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर ने की थी। यह हाउस ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘पवित्र रिश्ता’, ‘कुंडली भाग्य’ और ‘जोधा अकबर’ जैसे दर्जनों हिट शोज़ के लिए जाना जाता है।

यह भी पढ़ें:-

‘ओम नमः शिवाय’ और ‘रोटी कपड़ा मकान’ फेम धीरज कुमार का निधन, शोक में डूबा बॉलीवुड

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
26.7 ° C
26.7 °
26.7 °
74 %
2.5kmh
100 %
Thu
31 °
Fri
33 °
Sat
35 °
Sun
33 °
Mon
31 °

Most Popular