18.1 C
New Delhi
Sunday, November 16, 2025
HomeएंटरटेनमेंटNayanthara: फ़ैमिली के साथ एक्ट्रेस का सिंगापुर वेकेशन, फ़ोटो देखकर फैंस हुए...

Nayanthara: फ़ैमिली के साथ एक्ट्रेस का सिंगापुर वेकेशन, फ़ोटो देखकर फैंस हुए क्रेज़ी

Nayanthara: साउथ एक्ट्रेस नयनतारा अपने पती विग्नेश शिवन और बच्चों के साथ सिंगापुर वेकेशन पर हैं। हाथों में हाथ थामे कपल का रोमांटिक अंदाज फैस को बेहद पसंद आ रहा है।

Nayanthara: नयनतारा साउथ की प़पुलर एक्ट्रेस में से एक हैं। फ़िल्म जवान में शाहरुख खान के साथ उनकी बॉन्डिंग को फैंस ने बेहद पसंद भी किय। बहरहाल, नयनतारा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को एंज़य कर रहीं हैं। एक्ट्रेस अपने पती और दो डुड़वा बच्चों के साथ इस समय सिंगापुर में हॉलीडे एंज़य कर रही हैं। सिंगापुर में अपने पति विग्नेश शिवन के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल फ़ोटोज़ को जब से सोशल मीडिया पर शेयर किया है, तभी से फैंस उनकी लाजवाब फ़ोटोज़ को देखकर क्रेज़ी हो रहे हैं। उनके वेकेशन की यह फोटोज तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

नयनतारा इन दिनों चकाचौंध भरी दुनिया से दूर सिंगापुर में हैं। वो पति विग्नेश शिवन के साथ वेकेशन पर हैं और वहां पर क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। ‘जवान’ एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपनी और विग्नेश की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है, जो वायरल हो रही है।

नयनतारा ने इंस्टाग्राम पर विग्नेश शिवन के साथ फोटो शेयर की। इस तस्वीर में दोनों के बीच की प्यारी बॉन्डिंग साफ दिख रही है। दोनों कहीं और देख रहे हैं, लेकिन हाथों में हाथ थामे यह कपल एकदम परफ़ेक्ट लग रहा है। 

बता दें कि एक्ट्रेस नयनतारा और निर्देशक विग्नेश शिवन साल 2015 में एक-दूजे के करीब आए थे। ये दोनों काफी लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे। उनकी नजदीकियां फिल्म ‘Naanum Rowdy Dhaan’ के वक्त ज्यादा बढ़ी। दोनों ने ही अपने रिलेशनशिप को ज्यादा डिले ना करते हुए 9 जून 2022 को सात फेरे लिए। नयनतारा और विग्नेश की वेडिंग सेरेमनी में फैमिली मेंबर्स, करीबी दोस्त और फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने लोग शामिल हुए थे।

10 अक्टूबर 2022 को नयनतारा और विग्नेश के घर जुड़वा बच्चों ने जन्म लिया। जिनका नाम Uyir और Ulagam है। इन दोनों का जन्म सरोगेसी से हुआ था। वर्कफ्रंट की बात करें तो नयनतारा को पिछले साल शाहरुख खान की ‘जवान’ में देखा गया, जो सुपरहिट रही। इसके अलावा वो ‘अन्नपूर्णी’ में नजर आईं, जिसमें धार्मिक भावना को आहत पहुंचाने के कारण फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया। बहरहाल, नयनतारा कई नए प्रोजेक्ट से जुड़ी हुई हैं और जल्द ही वह किसी फ़िल्म में अपनी एक्टिंग स्कील्स दिखाती नज़र आएँगी।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
18.1 ° C
18.1 °
18.1 °
52 %
2.1kmh
0 %
Sun
23 °
Mon
27 °
Tue
27 °
Wed
27 °
Thu
28 °

Most Popular