21.1 C
New Delhi
Saturday, December 13, 2025
HomeएंटरटेनमेंटMovies Web series: Heeramandi से लेकर The Crew और Bhakshak का डोज,...

Movies Web series: Heeramandi से लेकर The Crew और Bhakshak का डोज, जानिए कब और कहां होंगी रिलीज

Movies Web series : कई बड़ी फिल्मों के टीजर-ट्रेलर फिल्ममेकर्स ने रिलीज किए। जिनमें निर्देशक संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी’, करीना कपूर खान और तब्बू स्टारर फिल्म 'द क्रू' और भूमि पेडनेकर की ‘भक्षक’ रही।

Movies Web series: फरवरी के महीने में कई निर्माता-निर्देशक ने अपनी फिल्मों और वेब सीरीज के ट्रेलर और टीजर रिलीज किए। जिनमें कई फिल्मों और वेब सीरीज की रिलीज डेट सामने नहीं आई है। इस लिस्ट में शामिल है भूमि पेडनेकर की फिल्म भक्षक, एपिक फिल्मों के जाने-माने निर्देशक संजय लीला भंसाली की मच अवेटेड वेब सीरीज ‘हीरामंडी’, लेकिन सबसे अलग और धमाकेदार रहा करीना कपूर खान और तब्बू स्टारर फिल्म ‘द क्रू’ का टीजर। तो देर किस बात कि जानिए कौन सी फ़िल्म और वेब सीरीज़ कहां-कब और किस प्लेटफ़ॉर्म पर होंगी रीलीज।

भक्षक – नेटफ्लिक्स की नई फिल्म ‘भक्षक’ का ट्रेलर इस हफ्ते की शुरुआत में ही रिलीज कर दिया गया था। फैंस इस फ़िल्म को लेकर इसलिए भी एक्साइटेड है क्योंकि यह फ़िल्म रियल घटना पर आधारित है। बता दें कि 2018 में हुई एक रियल घटना की कहानी को इस फ़िल्म में बड़े ही भावात्मक ढंग से दिखाया गया है। जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया था। इस फिल्म में भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) एक जर्नलिस्ट का किरदार निभा रही हैं जो इस केस से पर्दा उठाने वाली हैं। फिल्म ‘भक्षक’ (Bhakshak) 9 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

हीरामंडी – बॉलीवुड में ड्रैमेटिकल फ़िल्मों के लिए मशहूर निर्देशक संजय लीला भंसाली अपनी पहली वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं। उनकी यह वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ (Heeramandi) वेश्याओं की ज़िंदगी पर आधारित है। वेब सीरीज़ के फर्स्ट लुक इस हफ्ते ही सामने आया है। वेब सीरीज़ के इस ट्रेलर ने सभी की एक्साइटमेंट और भी बढ़ा दी है। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इसकी रिलीज डेट का ऐलान अभी नहीं हुआ है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक़ यह सीरीज़ मार्च के एंड वीक तक रिलीज़ कर दी जाएगी। इस वेब सीरीज़ में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी और ऋचा चड्ढा लीड रोल में नज़र आएँगी। यह सीरीज़ प्राइम वीडीयो पर रिलीज़ होगी।

द क्रू – करीना कपूर खान, कृति सेनन और तब्बू की फिल्म ‘द क्रू’ का दमदार ट्रेलर सभी की साँसें रोकने में कामयाब रहा। इसके टीज़र देखने के बाद फैंस से अब फ़िल्म की रिलीज़ का इंतज़ार नहीं हो पा रहा है। इसकी रिलीज डेट का ऐलान टीज़र के आख़िर में किया गया है। 29 मार्च 2024 को रिलीज होगी। फ़िल्म के टीज़र में यह तीनों ही एक्ट्रेस एयरहोस्टेस के लुक नज़र आई और बैकग्राउंड में फ़िल्म खलनायक का मशहूर गाना ‘चोली के पीछे’ की धून बजती है। 

गोधरा ‘एक्सीडेंट या कॉन्सपिरेसी’ – गोधरा का टीजर रिलीज किया जा चुका है। यह फिल्म 1 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। बता दें कि फिल्म गोधरा घटना की जांच के लिए स्थापित नानावती मेहता आयोग की रिपोर्ट पर आधारित है। रणवीर शौरी और मनोज जोशी अहम रोल में नज़र आएँगे।

कुछ खट्टा हो जाए – मशहूर सिंगर गुरु रंधावा फिल्म ‘कुछ खट्टा हो जाए’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। इस हफ्ते उनकी इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ। फिल्म में गुरु प्यार की टेढ़ी-मेढ़ी कहानी में सिरफिरे आशिक बने नजर आएंगे। इसमें उनके साथ सई मांजरेकर रोमांस करने वाली हैं। ये मजेदार मूवी वैलेंटाइन के ठीक दो दिन बाद यानी की 16 फरवरी को थिएटर में रिलीज होगी।

डेस्पिकेबल मी – हॉलीवुड की पॉपुलर एनिमेटेड मूवी ‘डेस्पिकेबल मी’ का एक नया पार्ट जल्द सिनेमाघरों में आने वाला है। इस बार भी ग्रू और उसके मिनियंस कुछ मजेदार करने वाले हैं। फिल्म में नए विलेन के साथ-साथ नए किरदार भी होंगे। ये मूवी 3 जुलाई को रिलीज होगी। इस फिल्म को लेकर बच्चों में काफी एक्साइटमेंट है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
21.1 ° C
21.1 °
21.1 °
52 %
3.1kmh
40 %
Sat
22 °
Sun
25 °
Mon
26 °
Tue
26 °
Wed
27 °

Most Popular