20.1 C
New Delhi
Friday, November 22, 2024
HomeएंटरटेनमेंटMadhubala Biopic: मधुबाला की ज़िंदगी की सच्चाई को दिखाएगी उनकी बायोपिक

Madhubala Biopic: मधुबाला की ज़िंदगी की सच्चाई को दिखाएगी उनकी बायोपिक

Madhubala Biopic: फाइनली अब काफ़ी वक़्त के इंतज़ार के बाद मधुबाला की बायोपिक बनने जा रही है। इस बात का खुलासा एक्ट्रेस के ही एक ख़ास फैमिली मेंबर ने किया।

Madhubala Biopic: टाइमलेस ब्यूटी मधुबाला की ख़ूबसूरती आज भी लोगों के ज़हन में बसी है। उनकी मंद-मंद प्यारी मुस्कान, बेहतरीन एक्टिंग और उनके हुस्न का आज भी कोई सानी नहीं है। मधुबाला अपनी प्रोफेशनल लाइफ़ में जितनी सक्सेसफुल थी, उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ़ पेचीदा थी। लेकिन हर एक शख़्स जो उन्हें पसंद करता है या फिर उनकी एक्टिंग का क़ायल है वो उनकी ज़िंदगी से जुड़े हर पहलुओं के बारें में जानना चाहता है। 

मधुबाला आज भी अपने चाहनेवालों के दिलों में जिंदा हैं। यही वजह है कि अब काफ़ी लंबे इंतज़ार के बाद उनकी बायोपिक बनने जा रही है। लीजेंडरी एक्ट्रेस पर बनने जा रही इस बायोपिक की अब आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी गई है। इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने एक्स अकाउंट पर दी है। उनके इस पोस्ट से साफ़ हो गया है कि अब जल्द ही मधुबाला के फैंस को उनकी ज़िंदगी से जुड़े हर सवालों का जवाब जल्द मिल जाएगा।

तरण की इस पोस्ट के मुताबिक़ इस फिल्म का निर्माण मधुबाला की बहन मधुर ब्रिज भूषण करेंगी तो अरविंद कुमार मालवीय भी फिल्म के को-प्रोड्यूसर होंगे। ये फिल्म मधुबाला वेंचर्स के बैनर तले रिलीज की जाएगी, जिसका टाइटल मधुबाला ही होगा। फिल्म का निर्देशन जसमीत के रेणे कर रहे हैं।

इस खबर के सामने आने के बाद मधुबाला के फैंस बेसब्री से इस फ़िल्म की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं। उनकी एक्साइटमेंट और बेताबी इसलिए भी कुछ ज़्यादा ही बढ़ गई है क्योंकि उनके ज़हन में इस फ़िल्म में एक्ट्रेस को लेकर हलचल मची हुई है, कि आखिर कौन सी हीरोइन पर्दे पर मधुबाला का किरदार निभाएंगी। हांलाकि, कुछ समय पहले इस रोल के लिए कृति सेनन का नाम सामने आया था। लेकिन अभीतक फ़िल्ममेकर्स की तरफ़ से किसी भी एक्ट्रेस के नाम की घोषणा नहीं हुई है।

मधुबाला ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट केवल 9 साल की उम्र में ही फिल्मों में कदम रखा था। 14 साल की उम्र में उन्हें अपना पहला लीड रोल मिला। उन्हें अपनी ज़िंदगी में प्यार तो दो बार हुआ लेकिन आखिरी समय में वो तन्हा ही रहीं। उनकी मौत भी काफी दर्दनाक तरीके से हुई थी। बीमारी से परेशान मधुबाला ने महज 36 साल की उम्र में 23 फरवरी 1969 में इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था। इन सभी सवालों के जवाब अब उनके फैंस को मिल जाएँगे। अब देखना यह है कि फ़िल्ममेकर्स इस फ़िल्म में सच्चाई ही दिखाते हैं या फिर कोई मसालेदार फ़िल्म ही पेश कर पाते है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
smoke
20.1 ° C
20.1 °
20.1 °
60 %
1kmh
0 %
Fri
25 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
29 °
Tue
28 °

Most Popular