22.1 C
New Delhi
Saturday, November 1, 2025
HomeएंटरटेनमेंटKareena Kapoor: करीना कपूर की ख्वाहिश जानकर होश ना उड़ जाए तो...

Kareena Kapoor: करीना कपूर की ख्वाहिश जानकर होश ना उड़ जाए तो कहना

Kareena Kapoor: करीना कपूर की एक ऐसी दिली ख्वाहिश है जिसे जानकर कोई भी हैरान रह जाएगा। क्योंकि इतनी ग्लैमरस दिखने वाली एक्ट्रेस भला ऐसा क्यों करना चाहेगी।

Kareena Kapoor: करीना कपूर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘क्रू’ को लेकर काफ़ी सुर्खियों में हैं। उनकी इस फ़िल्म में भी उनका रोल उनकी बाक़ी फ़िल्मों जैसा ही ग्लैमरस है। इस फ़िल्म में करीना एयर होस्टेस का रोल अदा कर रहीं हैं। लेकिन करीना ने एक इंटरव्यू के दौरान एक ऐसे रोल करने की ख्वाहिश जताई जिसे सुनकर आपके भी पैरों तले ज़मीन खीसक जाएगी। बता दें कि उनकी फिल्म ‘क्रू’ 29 मार्च को थिएटर्स में रिलीज होगी।

करीना कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वे कुछ ऐसा करना चाहती है जो उन्होंने आजतक किसी भी फ़िल्म में नहीं किया है। चलिए आपको ज़्यादा देर ना करते हुए बता ही देते ही कि आख़िर बेबो की दिली ख्वाहिश क्या है। दरअसल, बेबो की चाहत है कि वह फुल फ्लैश एक एक्शन फिल्म करें। जिसमें वह ही हीरो हो और हीरोइन भी। हालाँकि एक्शन करने के लिए वजन काफ़ी कम होना चाहिए इसलिए करीना ने कहा कि साल 2008 में आई उनकी एक्शन फिल्म ‘टशन’ के लिए उन्होंने अपना वजन घटाया था। तभी से उन्होंने अपना वजन काफ़ी मेंटेन रखा है। फिर चाहे वो अब दो बेटों की माँ ही क्यों ना बन गईं हो।

करीना ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा ‘साइज जीरो के लिए भी मुझे उस लुक में आने में लगभग डेढ़ साल का समय लगा और यह एक चैलेंज की तरह था’। करीना का वजन भी मेंटेन है और एक्शन करने के लिए ऐसी ही स्लिम ट्रिम फिगर होना चाहिए। करीना अब एक धमाकेदार एक्शन फिल्म करना चाहती हैं। एक्शन फिल्म करने के लिए अपनी ख्वाहिश का इजहार करते हुए करीना ने आगे कहा ‘मुझे एक बार करना है लाइफ में, क्योंकि मैंने कभी फ़ुल एक्शन फिल्म नहीं की’।

करीना ने एक्शन फिल्म को लेकर यह भी कहा ‘अब हम एक ऐसी जेनरेशन में रह रहे हैं जहां सब कुछ कबूल किया जाता है और मैं यह नहीं कहना चाहूंगी कि एक एक्शन फिल्म के लिए इस तरह की बॉडी को स्वीकार किया जाएगा।’बेबो ने कहा-‘मुझे लगता है, आज हर कोई और कोई भी वह कर सकता है जो वह करना चाहता है। इसलिए मैं अब एक्शन फिल्म के लिए भी तैयार हूं। मुझे साइज़ ज़ीरो होने की जरूरत नहीं है।’

बहरहाल करीना जल्द ही रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म से का एक्शन अवतार तो है लेकिन बस कुछ ही मिनटों का। इस फ़िल्म को करने के बाद ही करीना के ज़हन में एक्शन फ़िल्म करने की ख्वाहिश जगी है।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
smoke
22.1 ° C
22.1 °
22.1 °
73 %
1kmh
0 %
Sat
28 °
Sun
32 °
Mon
33 °
Tue
28 °
Wed
32 °

Most Popular