29.2 C
New Delhi
Wednesday, July 2, 2025
HomeएंटरटेनमेंटIIFA Digital Awards 2025: 'अमर सिंह चमकीला' बनी बेस्ट फिल्म, कृति सैनन...

IIFA Digital Awards 2025: ‘अमर सिंह चमकीला’ बनी बेस्ट फिल्म, कृति सैनन और विक्रांत मैसी ने जीते टॉप अवॉर्ड – देखें पूरी विनर्स लिस्ट

IIFA Digital Awards 2025: IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स 2025 में कई फिल्मों और वेब सीरीज को सम्मानित किया गया, जिन्होंने पिछले साल OTT प्लेटफॉर्म्स पर धमाल मचाया था। ‘अमर सिंह चमकीला’, ‘दो पत्ती’, और ‘पंचायत 3’ जैसी हिट फिल्में और सीरीज इस बार के सबसे बड़े विनर्स में शामिल रहीं।

IIFA Digital Awards 2025: IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स 2025 बड़े ही शानदार अंदाज में जयपुर, राजस्थान में हुए, जहां डिजिटल सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों और वेब सीरीज को सम्मानित किया गया। इस बार के IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स में 2024 में OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्मों और वेब सीरीज को अवॉर्ड दिए गए, जिससे डिजिटल कहानी कहने की कला को एक नया आयाम मिला।इस अवॉर्ड नाइट में कई शानदार जीत हुईं, जिनमें ‘अमर सिंह चमकीला’ को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला, वहीं कृति सैनन और विक्रांत मैसी ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए टॉप अवॉर्ड जीते। आइए जानते हैं इस अवॉर्ड सेरेमनी के सभी विनर्स के बारे में –

फिल्म कैटेगरी के विनर्स

बेस्ट फिल्म: ‘अमर सिंह चमकीला’
यह फिल्म पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला की जिंदगी पर बनी है, जिसमें दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा ने मुख्य किरदार निभाए हैं। फिल्म की कहानी और एक्टिंग को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों ने खूब पसंद किया।

बेस्ट डायरेक्टर: इम्तियाज अली (‘अमर सिंह चमकीला’)
इम्तियाज अली की शानदार स्टोरीटेलिंग और डायरेक्शन ने इस फिल्म को एक अलग ऊंचाई पर पहुंचाया।

बेस्ट एक्टर (महिला): कृति सैनन (‘दो पत्ती’)
कृति सैनन को उनकी फिल्म ‘दो पत्ती’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। यह फिल्म उनकी पहली प्रोडक्शन फिल्म भी थी, जिसमें काजोल और शाहीर शेख भी थे।

बेस्ट एक्टर (पुरुष): विक्रांत मैसी (‘सेक्टर 36’)
विक्रांत मैसी ने फिल्म ‘सेक्टर 36’ में दमदार परफॉर्मेंस दी, जो 2006 के नोएडा सीरियल मर्डर केस पर आधारित थी। उनके इंटेंस किरदार को खूब सराहा गया।

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: अनुप्रिया गोयनका (‘बर्लिन’)
जासूसी फिल्म ‘बर्लिन’ में अनुप्रिया गोयनका की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया और उन्होंने बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता।

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: दीपक डोबरियाल (‘सेक्टर 36’)
दीपक डोबरियाल ने ‘सेक्टर 36’ में एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया और उनके परफॉर्मेंस को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

बेस्ट ओरिजिनल स्टोरी: कनिका ढिल्लों (‘दो पत्ती’)
कनिका ढिल्लों ने ‘दो पत्ती’ की दमदार कहानी लिखी, जिसकी वजह से फिल्म को बड़ी सफलता मिली।

वेब सीरीज कैटेगरी के विनर्स

बेस्ट वेब सीरीज: ‘पंचायत सीजन 3’
‘पंचायत’ के तीसरे सीजन को बेस्ट वेब सीरीज का अवॉर्ड मिला। इसकी सिंपल और दिल छू लेने वाली स्टोरी लोगों को बहुत पसंद आई।

बेस्ट डायरेक्टर (सीरीज): दीपक कुमार मिश्रा (‘पंचायत सीजन 3’)
दीपक कुमार मिश्रा की शानदार डायरेक्शन की वजह से ‘पंचायत’ को लगातार इतनी लोकप्रियता मिली।

बेस्ट एक्ट्रेस (वेब सीरीज): श्रेया चौधरी (‘बंदिश बैंडिट्स सीजन 2’)
श्रेया चौधरी ने ‘बंदिश बैंडिट्स सीजन 2’ में शानदार परफॉर्मेंस दी और उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।

बेस्ट एक्टर (वेब सीरीज): जीतेन्द्र कुमार (‘पंचायत सीजन 3’)
‘पंचायत’ में जीतेन्द्र कुमार का ईमानदार और सादगी भरा किरदार दर्शकों को खूब पसंद आया और उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला।

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (वेब सीरीज): संजिदा शेख (‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’)
‘हीरामंडी’ में संजिदा शेख के दमदार परफॉर्मेंस के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।

बेस्ट स्टोरी (ओरिजिनल): पुनीत बत्रा (‘कोटा फैक्ट्री 3’)
‘कोटा फैक्ट्री 3’ की दमदार कहानी लिखने के लिए पुनीत बत्रा को सम्मानित किया गया।

बेस्ट रियलिटी शो / नॉन-स्क्रिप्टेड सीरीज: ‘फैबुलस लाइव्स vs बॉलीवुड वाइव्स’
यह रियलिटी शो दर्शकों को खूब पसंद आया और इसे बेस्ट नॉन-स्क्रिप्टेड सीरीज का अवॉर्ड मिला।

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री / डॉक्यूमेंट्री फिल्म: ‘इश्क है’ (हनी सिंह – मिसमैच्ड सीजन 3)
हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री ‘इश्क है’ को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म का अवॉर्ड मिला।

आपका फेवरेट विनर कौन है? हमें कमेंट में बताएं!

यह भी पढ़ें –

Chhaava Box Office Collection: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ ने तोड़े 10 फिल्मों के रिकॉर्ड! जानिए अब तक कुल कमाई और नया रिकॉर्ड

RELATED ARTICLES
New Delhi
few clouds
29.2 ° C
29.2 °
29.2 °
77 %
2.9kmh
23 %
Wed
38 °
Thu
40 °
Fri
38 °
Sat
36 °
Sun
35 °

Most Popular