14.1 C
New Delhi
Thursday, January 1, 2026
HomeएंटरटेनमेंटHighest Paid Villain: बॉलीवुड का सबसे महंगा विलेन कौन?

Highest Paid Villain: बॉलीवुड का सबसे महंगा विलेन कौन?

Highest Paid Villain: बॉलीवुड में हीरो तो कई हैं जो काफी महंगे भी है, लेकिन जो इन हीरो से भी महंगाई में आगे निकल जाए वहीं है बॉलीवुड का असली विलेन।

Highest Paid Villain: आखिरकार वह कौन है जो हीरो को भी मात दे, जो दिखने में लगे हीरो जैसा लेकिन जब स्क्रीन पर आए तो उसे देखकर सभी के पसीने छूट जाए। है कोई ऐसा आपके दीमाग में। बॉलीवुड का एक ऐसा विलेन भी है जो दिखता है हीरो लेकिन है वह हीरो से भी एक नंबर ऊपर क्योंकि वह है बी-टाउन का सबसे महंगा विलेन।

बॉलीवुड में जहां एक समय पर हीरो को ही मोटी फ़ीस दी जाती थी। वहीं आज इस नए विलेन ने इस ट्रेंड को बदलकर रख दिया है। आज विलेन हीरे से भी ज़्यादा मोटी फ़ीस वसूल रहें हैं। यह कह सकते है कि एक वक़्त था जब फिल्म इंडस्ट्री में हीरो का सिक्का चलता था और विलेन को ज्यादा अहमियत नहीं दी जाती थी। यहां तक की हीरो के मुकाबले विलेन का किरदार निभाने वाले एक्टर्स की फीस भी कम होती थी, लेकिन आज खलनायक की भूमिका निभाने वाले एक्टर की फ़ीस हीरो की फ़ीस को टक्कर देती है। कभी-कभार तो फ़िल्म में हीरो की फ़ीस से ज़्यादा होती है एक विलेन की फ़ीस। 

आख़िरकार कौन है बॉलीवुड का वह हाईएस्ट पेड विलेन जिसने विलेन के लिए नया ट्रेंड सेट कर दिया है। अरे देखो वो आ गया….जी हीं आपने बिल्कुल सही पहचाना वह कोई और नहीं वह है केजीएफ फ़ेम एक्टर यश। यश ही वह एक्टर है जिन्होंने फ़िल्म इंडस्ट्री में विलेन के किरदार को निभाने के लिए करोड़ों रुपए वसूल किए हैं।

नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ में रावण की भूमिका निभाने के लिए यश को सेलेक्ट किया गया है। इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका निभाएंगे और साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी सीता के रूप में नजर आएंगी। यश इसमें रावण यानी की एक विलेन के तौर पर नज़र आएँगे। रामायण में रावण का किरदार निभाने के लिए यश ने  पूरे  150 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस ली है। ऐसे में यश बॉलीवुड के सबसे हाईएस्ट पेड विलेन बन गए हैं। इस मामले में यश ने शाहरुख़ खान, बॉबी देओल और संजय दत्त को भी पीछे छोड़ दिया है।

विलेन के तौर पर फीस वसूलने में यश ने कई एक्टर को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि कमल हासन ने नाग अश्विन की कल्कि 2898 एडी में खलनायक की भूमिका निभाने के लिए 25 करोड़ रुपये की फीस ली थी। इससे पहले, विजय सेतुपति ने शाहरुख़ खान की फिल्म ‘जवान’ में अपने खलनायक के किरदार के लिए 21 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। इंडियन सिनेमा में अन्य हाईएस्ट विलेन में सैफ अली खान का भी नाम शामिल हैं जिन्होंने ‘आदिपुरुष’ के लिए 10 करोड़ रुपये और इमरान हाशमी ने भी ‘टाइगर 3’ के लिए 10 करोड़ रुपये लिए थे। संजय दत्त ने कथित तौर पर ‘केजीएफ 2’ के लिए 8-9 करोड़ रुपये चार्ज किए थे और फहद फासिल ने कथित तौर पर पुष्पा 2 के लिए 6 करोड़ रुपये फीस ली थी।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
14.1 ° C
14.1 °
14.1 °
88 %
2.6kmh
20 %
Thu
20 °
Fri
22 °
Sat
21 °
Sun
22 °
Mon
23 °

Most Popular