Grammy Awards 2024: ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 भारत के लिए बेहद यादगार साबित हुआ है, क्योंकि एक नहीं बल्कि कई संगीतकारों ने इस मंच पर अवॉर्ड्स अपने नाम दर्ज कराए। भारतीय के मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन को ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। साथ ही भारतीय गायक शंकर महादेवन को भी ग्रैमी अवॉर्ड से नवाजा गया। यह पल हर भारतीय संगीत प्रेमियों के लिए हर्ष और उल्लास से भरा हुआ था।
बैंड शक्ति के एल्बम ‘दिस मोमेंट’ ने इस साल ग्रैमी में अपना जलवा बिखरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। ग्रैमी अवॉर्ड्स संगीत की दुनिया में सबसे ऊंचा ओधा रखता है। इस साल ग्रैमी अवॉर्ड का आयोजन रविवार (भारत में सोमवार) शाम लॉस एंजिल्स के क्रिप्टो के कॉम एरिना में बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। जबकि भारत में इसका प्रसारण सोमवार को किया गया।
ग्रैमी अवॉर्ड में कई नामी गायक और गायिकाओं सहित कई संगीत कलाकारों को उनकी कला के लिए अवॉर्ड से नवाजा गया। इनमें भारतीय म्यूजिशियन शंकर महादेवन (shankar mahadevan) और ज़ाकिर हुसैन (zakir hussain) का नाम शामिल है। भारतीय गायक शंकर महादेव और मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन को ग्रैमी अवॉर्ड से नवाजा गया।
भारत के फ्यूजन बैंड ‘शक्ति’ ने इस साल ग्रैमी में धूम मचा दी। बैंड के एल्बम ‘दिस मोमेंट’ (This Moment) को ‘बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम’ का अवार्ड मिला। आपको बता दें कि ‘शक्ति’ में शंकर महादेवन, जॉन मैकलॉलिन, जाकिर हुसैन, वी सेल्वागणेश और गणेश राजगोपालन शामिल हैं।
अमेरिका में 66वें वार्षिक ग्रैमी अवार्ड्स के प्रीमियर समारोह के दौरान जाकिर हुसैन ने ‘पश्तो’ में अपने योगदान के लिए बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस का ग्रैमी अवॉर्ड जीता। इसके अलावा उन्होंने बेस्ट कंटेम्पररी इंस्ट्रूमेंटल एल्बम और बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक का अवॉर्ड भी जीता। जाकिर हुसैन के साथ भारतीय बांसुरी वादक राकेश चौरसिया (rakesh chaurasia) ने 2 ग्रैमी अवार्ड्स अपने नाम किए हैं।
ग्रैमी विजेता रिकी केज ने बधाई देते हुए बैंड के लिए एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा, ‘शक्ति ने ग्रैमी जीता है!!! इस एल्बम के जरिए 4 शानदार भारतीय संगीतकारों ने ग्रैमी अवॉर्ड जीते!! कमाल कर दिया। भारत हर दिशा में चमक रहा है। शंकर महादेवन, सेल्वागणेश विनायकराम, गणेश राजगोपालन, उस्ताद जाकिर हुसैन। उस्ताद जाकिर हुसैन ने जबरदस्त बांसुरी वादक राकेश चौरसिया के साथ दूसरा ग्रैमी जीता। शानदार!!!! भारत ने ग्रैमी अवॉर्ड जीता।’