17.1 C
New Delhi
Friday, November 22, 2024
HomeएंटरटेनमेंटFighter OTT Release: ओटीटी पर जल्द दिखेगा फिल्म 'फाइटर' का जलवा, जानिए कब...

Fighter OTT Release: ओटीटी पर जल्द दिखेगा फिल्म ‘फाइटर’ का जलवा, जानिए कब और कहां होगी स्ट्रीम

Fighter OTT Release: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘फाइटर’ जल्द ही ओटीटी पर भी अपना कमाल दिखाने वाली है। फिल्म की सक्सेस के बाद फिल्म के निर्माता-निर्देशक ने ये फैसला लिया है कि उनके फैंस इस फिल्म का मजा घर बैठे भी उठा सकें।

Fighter OTT Release: 25 जनवरी को रिलीज हुई ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म ‘फाइटर’ सिनेमाघरों में जमकर कमाई के झंडे गाड़ रही है। जल्द ही अब इस फिल्म को ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाएगा। फिल्म ‘फाइटर’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। गणतंत्र दिवस से ठीक एक दिन पहले रिलीज हुई एक्शन फिल्म को दर्शकों का भर-भरकर प्यार मिल रहा है। 

फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की धांसू केमिस्ट्री लोगों को बेहद पसंद आ रही है। तो वहीं फिल्म पठान के फैंस दीपिका-ऋतिक की जोड़ी को शाहरुख-दीपिका की जोड़ी से कम आंक रहे हैं। 

बता दें कि फ़िल्म ‘फाइटर’ साल 2024 की वर्ल्डवाइड सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बन गई है। इस फ़िल्म ने अबतक दुनिया भर में 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने का रिकॉर्ड बना लिया है। इसी बात से खुश होकर फ़िल्म ‘फाइटर’ के निर्माता-निर्देशक ने फ़िल्म ‘फाइटर’ को अब ओटीटी पर रिलीज़ करने का मन बना लिया है। यानी की अब ऋतिक-दीपिका के फैंस उनकी इस फ़िल्म का मज़ा घर बैठे भी ले सकते हैं। 

‘फाइटर’ सिनेमाघरों में तो धमाल मचा ही रही है और अब फैंस ट्रैफ़िक में फँसे बिना ही इस फ़िल्म को घर बैठे आसानी से देख सकेंगे। आपको बता दें कि इस फिल्म में इंडियन एयरफोर्स के टॉप एविएटर्स को दिखाया गया है जो खतरे का सामना करते हुए एयर ड्रेगन बनाने के लिए एक साथ आते हैं। तो वहीं फैंस को फिल्म के सॉन्ग काफी पसंद आए।

देशभक्ति से लबरेज इस फिल्म के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए हैं। फिलहाल फिल्म की ओटीटी रिलीज की तारीख की अनाउंसमेंट नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों की मानें तो यह फिल्म फ़रवरी या फिर मार्च के लास्ट वीक तक नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो सकती है। हालांकि इसे लेकर अभीतक कुछ भी ऑफिशियली अनाउंसमेंट नहीं की गई है।

सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म ने पिछले 13 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन कर लिया है। फिल्म की कमाई की बात करें तो  ‘फाइटर’ ने घरेलू बाजार में 13 दिनों में 181.75 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है और अब ये 200 करोड़ का आंकड़ा छूने के बेहद नजदीक पहुंच गई है। वहीं वर्ल्डवाइड ‘फाइटर’ की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने दुनियाभर में 13 दिनों में 315 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के अलावा अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय ने भी बेहतरीन अभिनय किया है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
17.1 ° C
17.1 °
17.1 °
67 %
0kmh
0 %
Thu
23 °
Fri
27 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
29 °

Most Popular