Crew Advance Booking: फिल्म ‘क्रू’ की एडवांस बुकिंग पब्लिक की भारी डिमांड पर शुरू की गई है। फिल्म के टीजर और ट्रेलर के साथ सॉन्ग ने लोगों के दिलों और दिमाग पर कब्जा इस कदर कब्जा कर लिया है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर इस फिल्म की एडवांस बुकिंग खोलने की गुजारिश इतनी बार कर दी कि फिल्म मेकर्स को क्रू की एडवांस बुकिंग ओपन करनी पड़ी।
फिल्म में तब्बू, करीना कपूर खान, कृति सेनन के अलावा अनिल कपूर भी लीड रोल में नजर आएंगी। वैसे तो यह फिल्म 29 मार्च को रिलीज होनी है। गौर से देखा जाए तो फ़िल्म की रिलीज़ को ज़्यादा दिन नहीं बचे हैं, लेकिन फ़िल्म की डिमांड इतनी बढ़ गई है कि फ़िल्ममेकर्स को दो दिन पहले ही एडवांस बुकिंग खोलनी पड़ रही है।
फ़िल्म के सभी सॉन्ग काफ़ी जूसी है जिन्हें सुनने के बाद कई पुरानी यादें ताज़ा हो जाती हैं। फ़िल्म का एक गाना है ‘घाघरा’ वैसे तो यह गाना काफ़ी पुराना है और इस सॉन्ग को कला अरुण ने गाया था।
इस फ़िल्म में यह सॉन्ग करीना, तबू और कृति पर फ़िल्माया गया है। जिसे देखकर किसी के भी पैर थिरकने पर मजबूर हो जाएँगे। साथी ही इस फ़िल्म का दूसरा सॉन्ग ‘चोली के पीछे क्या है’।
यह गाना फिल्म खलनायक का काफ़ी फ़ेमस सॉन्ग रहा है। यह सॉ़न्ग भी तीनों हसीनाओं पर फ़िल्माया गया है। ये तीनों ही हसीनाएँ फ़िल्म की जान है और तीनों ही बेहद खूबसूरत अंदाज में नज़र आईं हैं।
फ़िल्म की पॉपुलैरिटी के हिसाब से तो लग रहा है कि यह फ़िल्म इस साल की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म साबित हो सकती है। सबसे ख़ास बात है कि यह फिल्म मस्तीभरे अंदाज को दर्शाती है। सबसे ख़ास बात है कि इन तीनों ही हसीनाओं की मस्ती भरी तिगड़ी सिल्वर स्क्रीन पर पहली बार नजर आएगी। इन तीन हसीनाओं के अलावा फ़िल्म में दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा भी अहम रोल में नजर आएंगे।
‘क्रू’ की रिलीज अभी दो दिन बचे हैं, लेकिन फैंस से इस फ़िल्म के लिए दो दिन का इंतज़ार भी भारी पड़ता दिख रहा है। राजेश ए कृष्णन के निर्देशन में बनीं ‘क्रू’ फ्रेश कंटेंट के साथ आ रही है और इसकी कहानी दिलचस्प होने वाली है। बालाजी टेलीफिल्म्स पिक्चर्स के इंस्टाग्राम पर फिल्म क्रू का पोस्टर शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा, ‘अल्टिमेट फ्लाइट के एंटरटेनमेंट के लिए तैयार हो जाइए। 3 दिनों के बाद फिल्म आएगी, एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है।’ हालाँकि पोस्टर पहले भी कई बार फ़िल्म की स्टारकास्ट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। इस फिल्म को एकता कपूर की कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशंस नेटवर्क ने प्रड्यूस किया है।
बता दें कि इस फ़िल्म में तीन हसीनाओं की कहानी दिखाई जाएगी जो एक ही एयरलाइंस में एयरहॉस्टेस हैं। जिन्हें देखना बेहद दिलचस्प रहेगा। तो ‘देर किस बात की आप भी क्रू’ के साथ एक शानदार सिनेमाई यात्रा पर निकलने के लिए अब आप तैयार हो जाइए।