16.1 C
New Delhi
Friday, January 2, 2026
HomeएंटरटेनमेंटChamkila Teaser: 'अमर सिंह चमकीला' का धांसू टीजर आउट

Chamkila Teaser: ‘अमर सिंह चमकीला’ का धांसू टीजर आउट

Chamkila Teaser: दिलजीत दोसांझ की फ़िल्म 'अमर सिंह चमकीला' का टीजर आउट हो गया है। जानिए किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी।

Chamkila Teaser: अपनीएक्टिंगऔरक्यूटस्माइलसेसभीकेचहेतेस्टारदिलजीतदोसांझकीमोस्टअवेटेडफ़िल्म‘अमर सिंह चमकीला’ का टीज़र रिलीज़ हो गया है। इस फ़िल्म में दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की अनदेखी जोड़ी देखने को मिलेगी। मच अवेटेड फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ का धमाकेदार टीजर फैंस को बेहद पसंद आ रहा है।

फिल्म अमर सिंह चमकीला’ के धमाकेदार टीजर में दिलजीत पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर म्यूजिशियन अमर सिंह चमकीला के किरादर में आएँगे। यह फ़िल्म दिलजीत के काफ़ी क़रीब है। उन्होंने ख़ुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसके टीज़र को शेयर किया है। इस फ़िल्म के टीज़र को शेयर आते हुए दिलजीत ने कैप्शन में लिखा ‘Maahaul bann jaata tha jab vo chedta tha saaz, kuch aisa hi tha Chamkila ka Andaaz’

कैप्शन की इस लाइन ने फैंस का दिल जीत लिया। फैंस को अब सिर्फ़ फ़िल्म की रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार है। बता दें कि अमर सिंह चमकीला पंजाब इंडस्ट्री का एक बहुत बड़ा नाम रहा है। एक दौर था जब इंडस्ट्री पर उनके नाम का डंका बजता था। यह फ़िल्म उनके फैंस के काफ़ी क़रीब है, क्योंकि वह सभी के चहेते स्टार थे।

वहीं फिल्म में पंजाब के इस सुपरस्टार की दर्दनाक कहानी को इस तरह से दिखाया गया है कि कोई भी इस फ़िल्म को बार-बार देखना चाहेगा। पूरी फ़िल्म इस सुपरस्टार की असली कहानी पर आधारित है। 

इस फ़िल्म का निर्देशन इम्तियाज़ अली ने किया है। फ़िल्म का म्यूज़िक ए आर रहमान ने दिया है। दिलजीत और परि की एक्टिंग ने इस फ़िल्म में पूरी तरह से जान डाल दी। अब तो आप समझ ही सकते होंगे कि आख़िर यह फ़िल्म कितनी धमाकेदार होगी।

बता दें कि यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फ़िल्म को देखने के लिए फैंस को सिर्फ़ 12 अप्रेल 2024 का इंतज़ार करना होगा।

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
16.1 ° C
16.1 °
16.1 °
63 %
3.6kmh
75 %
Fri
20 °
Sat
21 °
Sun
22 °
Mon
22 °
Tue
23 °

Most Popular