12.1 C
New Delhi
Friday, January 2, 2026
HomeएंटरटेनमेंटBMCM Trailer Release:  बड़े मियां छोटे मियां का धांसू ट्रेलर रिलीज़

BMCM Trailer Release:  बड़े मियां छोटे मियां का धांसू ट्रेलर रिलीज़

BMCM Trailer Release: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ़ की मोस्ट अवेटेड ‘बड़े मियां छोटे मियां' का ब्लॉकबस्टर ट्रेलर कुछ ही घटों पहले रिलीज़ हो चुका है। जिसे देखने के बाद फैंस इस फ़िल्म को देखने के लिए और भी ज्यादा बेसब्र होते नजर आ रहें हैं।

BMCM Trailer Release: बॉलीवुड खिलाड़ीअक्षय कुमार और अपने डांस मूव्स और एक्शन से सभी को अपनी दीवाना बना देने वाले एक्टर टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का हर कोई बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है। इस फिल्म में पहली बार अक्षय और टाइगर को जोड़ी साथ नज़र आएगी। इस फ़िल्म में दोनों ही एक्टर्स के धमाकेदार एक्शन सींस हैं।फिल्म का टीजर करीब 2 महीने पहले रिलीज़ हुआ था। जिसमें दोनों ही एक्टर्स एक्शन अवतार में नज़र आए थे। अब बड़े मियां और छोटे मियां का ट्रेलर आने के बाद यह साफ़ हो गया है कि इस फ़िल्म में ज़बरदस्त एक्शन होगा

इस फ़िल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, अलाया एफ, मानुषी छिल्लर और सोनाक्षी सिन्हा नज़र आएँगी। धमाकेदार स्टारकास्ट से सजी इस फिल्म का ट्रेलर मेकर्स ने मंगलवार को ही रिलीज़ कर दिया था। ट्रेलर को मेकर्स ने 12 बजकर 42 मिनट पर यूट्यूब पर रिलीज़ किया। इसके अलावा अक्षय और टाइगर समेत फिल्म की स्टारकास्ट ने फिल्म के ट्रेलर को अपने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर किया। जिसे देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट इस फ़िल्म को लेकर और भी कहीं ज़्यादा बढ़ गई।

‘बड़े मियां छोटे मियां’ के ट्रेलर का इंतज़ार लंबे वक्त से हो रहा था। फैंस सोशल मीडिया पर इसका ट्रेलर शेयर करने की मांग कर रहे थे। अब होली के एक दिन बाद फैंस को बड़े मियां छोटे मियां के मेकर्स की ओर से ट्रेलर के तौर पर बड़ा तोहफा मिला है। ट्रेलर एक्शन से भरपूर है। इसमें टाइगर और अक्षय की जोड़ी धूम मचाती दिख रही है। ट्रेलर देखकर साफ है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ईद के मौके पर जब आएगी तो खूब रिकॉर्ड अपने नाम करेगी।

इस फ़िल्म में देशभक्ति और एक्शन कूट-कूट के नज़र आएगा। इस फ़िल्म का ट्रेलर देखने के बाद यही दिख रहा है कि हर दूसरे सीन में गाड़ियों में ब्लास्ट, कूद फांद और धमाका ही दिखाई देता है। साथ ही इसमें कुछ अच्छे डायलॉग्स भी सुनने को मिल रहे हैं, जिससे आपके अंदर देश के लिए कुछ कर गुज़रने का जज्बा उबाल मारने लगेगा।

ट्रेलर में पहले ही डायलॉग से बता दिया गया है कि फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन का विलेन वाला अवतार बेहद खतरनाक होने वाला है। उसका ना नाम है, न पहचान और ना ही किसी ने चेहरा देखा है। ट्रेलर में उनकी झलक नहीं दिखाई गई है। हर जगह विलेन को चेहरे पर एक मास्क पहने दिखाया गया है। ट्रेलर से कहानी का अंदाज़ा भी लगभग लग ही जाता है।

फ़िल्म की कहानी कुछ इस तरह से है कि देश का सबसे खतरनाक विलेन हथियार चुराकर अपना बदला लेने की धमकी देता है। इसके साथ ही वो देश को बचाने के लिए अधिकारियों को तीन दिनों का वक्त देता है। इतने बड़े साइकॉपैथ विलेन को पकड़ने के लिए रोनित रॉय उससे भी बड़े दो साइकॉपैथ की ज़रूरत की बात करते हैं और फिर एंट्री होती है अक्षय और टाइगर की। दोनों मिशन पर निकलते हैं। आख़िर में क्या होगा यह फ़िल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। बहलहाल, इस ट्रेलर को दो घंटों में तकरीबन 6 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
12.1 ° C
12.1 °
12.1 °
94 %
2.1kmh
40 %
Fri
21 °
Sat
21 °
Sun
22 °
Mon
22 °
Tue
23 °

Most Popular