22.1 C
New Delhi
Saturday, November 1, 2025
HomeएंटरटेनमेंटBawarchi Remake: 'बावर्ची' का बनेगा रीमेक, फैंस हैं एक्साइटेड

Bawarchi Remake: ‘बावर्ची’ का बनेगा रीमेक, फैंस हैं एक्साइटेड

Bawarchi Remake: राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'बावर्ची' का रीमेक बनेगा। फ़िल्म की कहानी से लेकर फ़िल्म की स्टारकास्ट होगी काफ़ी इंट्रेस्टिंग।

Bawarchi Remake: वैसे तो बॉलीवुड में किसी फ़िल्म का रीमेक बनना आम बात है। यही वजह है कि निर्देशक अनुश्री मेहता की नज़र राजेश खन्ना की फ़िल्म बावर्ची पर जा अटकी है। अब उन्होंने इस फ़िल्म का रीमेक बनाने का मन बना लिया है। बता दें कि साल 1972 में आई राजेश खन्ना और जया बच्चन स्टारर फिल्म ‘बावर्ची’ उस जमाने की ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों में  से एक थी। यह मूवी उस जमाने की क्लासिक कल्ट हिंदी फिल्म थी। इस फिल्म के रीमेक को लेकर फैंस भी काफ़ी एक्साइटेड हैं।

राजेश खन्ना की कल्ट फिल्म ‘बावर्ची’ का बनेगा रीमेक डायरेक्टर अनुश्री मेहता आइकॉनिक फिल्म ‘बावर्ची’ की कहानी को फिर से बड़े पर्दे पर उतारने की पूरी प्लानिंग कर चुकी हैं। इस बात का खुलासा खुद डायरेक्टर ने किया है। उन्होंने बताया कि ‘बावर्ची’ एक पारिवारिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी, जिसमें राजेश खन्ना, जया बच्चन और असरानी सहित कई बेहतरीन कलाकारों ने अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया था। हालाँकि वो बात अलग है कि फिल्म  ‘बावर्ची’ 1966 की बंगाली फिल्म ‘गैल्पो होलेओ सत्ती’ की रीमेक थी।

अनुश्री के मुताबिक, बावर्ची जैसे क्लासिक का रीमेक बनाना काफ़ी बड़ी जिम्मेदारी है। इसलिए वह फ़िल्म के हर एक एंगल को लेकर काफ़ी मेहनत कर रहीं हैं। फ़िल्म की स्टारकास्ट से लेकर स्क्रिप्ट, डाइरेक्शन और सॉन्ग पर भी बहुत ही बारीकी से काम किया जा रहा है।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अनुश्री ने कहा कि ‘मैंने इस फिल्म के रीमेक को बनाने के लिए अबीर सेनगुप्ता, समीर राज सिप्पी के साथ सहयोग किया है। जब मैंने उनसे बताया कि मैं ‘बावर्ची’ का रीमेक बनाने का विचार कर रही हूं, तो उन्होंने कहा मुझे रीमेक लिखना और निर्देशित करना चाहिए। हम फिल्म के रीमेक को बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।’

अनुश्री मेहता ने आगे ये भी कहा कि ‘उन्हें विश्वास था कि मैं कहानी को इस तरह से बता पाऊंगी, जिससे उन्हें गर्व होगा। मैं पूरे दिल से इस फिल्म का डायरेक्शन करने के लिए सहमत थी।’

बता दें अनुश्री मेहता ने बावर्ची रीमेक की कहानी लिखने का काम पूरा कर लिया है और उम्मीद है कि फिल्म 2024 में फ्लोर पर आ जाएगी। फिल्म की कास्टिंग चल रही है, निर्माता ए लिस्ट स्टार को लॉक करना चाहते हैं। 1972 में आई फ़िल्म बावर्ची के कई फैंस हैं। इस फ़िल्म के रीमेक में फैंस बावर्ची के रोल में वरुण धवन, रणबीर कपूर और रणवीर सिंह को देखना पसंद करेंगे। अब देखना ये है कि इस फ़िल्म के लिए कौन सा स्टार बाज़ी मारता है।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
smoke
22.1 ° C
22.1 °
22.1 °
73 %
1kmh
0 %
Sat
28 °
Sun
32 °
Mon
33 °
Tue
28 °
Wed
32 °

Most Popular