Aryan Khan Dyavol X: शाहरुख़ खान के साहिबजादे आर्यन खान ने अपना खुदका क्लोदिंग ब्रांड Dyavol X लॉंच किया था। हालाँकि पिछले साल पहला कलेक्शन आते ही मिनटों में सोल्ड आउट हो गया था। अब इसका दूसरा कलेक्शन भी लॉन्च हो चुका है। इसके नए कलेक्शन का नाम Dyavol X Triple Threat X-2 है।
हालाँकि इसमें कोई दोहराए नहीं है कि इस कलेक्शन को प्रमोट करने के लिए शाहरुख़ खान से लेकर सुहाना खान ने जमकर प्रमोशन किया। आर्यन खान का दूसरा कलेक्शन Triple Threat X-2 की कीमत इतनी आईफाई है कि आम जनता इसे खरीदने का सोच भी नहीं सकती है। इसी कलेक्शन को प्रमोट करने में शाहरुख खान से लेकर सुहाना खान कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहें हैं।
हाल ही में जब शाहरुख एयरपोर्ट पहुंचे तो वहां उन्होंने Dyavol X के नए कलेक्शन X-2 के होर्डिंग के सामने खड़े होकर जमकर फोटो खिंचाई। इस X-2 के नए कलेक्शन के कपड़ों की कीमत जानकर आपके होश ज़रूर उड़ जाएँगे। इस ब्रांड की कीमत में 99 हज़ार की जैकेट तो 40 हज़ार की हुडी शामिल है। हालाँकि स्टार्टिंग प्राइज़ की बात करें तो इसमें मिनिमम स्टार्टिंग प्राइज़ 16 हज़ार रुपए है।
इस ब्रांड की क़ीमत इतनी हाई-फाई है कि पब्लिक का कहना है कि क्या आर्यन खान ने यह ब्रांड सिर्फ शाहरुख खान के लिए ही लॉन्च किया है क्या! क्योंकि यहां से शॉपिंग करना आम आदमी के बस की बात तो लग नहीं है।
Dyavol X के Triple Threat, X-2 कलेक्शन में टी-शर्ट्स, क्रॉप टॉप, पैंट और डेनिम जैकेट्स शामिल हैं। वेबसाइट पर दिख रहे प्राइस के मुताबिक डेनिम जैकेट की कीमत 99000 रुपये है। वहीं हुडीज की प्राइस 40000 और 41000 रुपये है। इसके अलावा महिलाओं के क्रॉप टॉप 16000 रुपये के हैं। टी-शर्ट की कीमत 21,500 रुपये है। वेबसाइट पर कार्गो पैंट्स भी मौजूद हैं, जो 35000 रुपये में बिक रहे हैं।
इंट्रेस्टिंग बात यह है कि आर्यन खान के इस ब्रांड के कपड़े इतने स्टाइलिश है कि हर किसी का मन इसे पहनने का करता है। सबसे ख़ास बात यह है कि कुछ जैकेट्स और हुडीज पर शाहरुख खान के सिग्नेचर हैं इसलिए भी फैंस इस ब्रांड के कपड़े को ख़रीदने का मन रखते हैं। लेकिन इनकी क़ीमत देखकर हर कोई अपना मन कंट्रोल करने में लगा हुआ है। ऐसा लगता है कि आर्यन का यह ब्रांड सिर्फ़ अमीर लोगों के लिए ही बना है।
बता दें कि इस बार का Dyavol X का कलेक्शन पहले वाले कलेशन के कंपैरिजन काफ़ी कम है। 2023 की शुरुआत में जो पहला कलेक्शन आया था, उसमें जैकेट्स की शुरुआत 2 लाख रुपये से थी। जैकेट्स और हुडीज पर शाहरुख खान के सिग्नेचर हैं इसलिए भी वो प्रोडक्ट महंगे हैं।
वर्क फ़्रंट की बात करें तो आर्यन खान वेब सीरीज़ ‘स्टारडम’ में एक्टिंग नहीं बल्कि इसका निर्देशन करेंगे। बतौर निर्देशक आर्यन अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने जा रहें हैं। सूत्रों की माने तो इस सीरीज में लक्ष्य ललवानी लीड रोल में नज़र आएंगे। इस सीरीज की कहानी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर आधारित है। यह पूरे छह एपिसोड की सीरीज है। इसमें शाहरुख खान, बॉबी देओल, करण जौहर, रणवीर सिंह और रणबीर कपूर के कैमियो होंगे। वेब सीरीज़ ‘स्टारडम’ के लिे आपको ज़्यादा इंतज़ार नहीं करना होगा क्योंकि यह इस साल के आखिर तक रिलीज़ हो जाएगी।