10.1 C
New Delhi
Sunday, January 25, 2026
Homeएंटरटेनमेंट‘एआर रहमान से ज्यादा नफरती इंसान मैंने नहीं देखा’, ‘छावा’ की आलोचना...

‘एआर रहमान से ज्यादा नफरती इंसान मैंने नहीं देखा’, ‘छावा’ की आलोचना पर कंगना रनौत ने म्यूजिक कंपोजर पर किया पलटवार

Kangana Ranaut on AR Rahman: बॉलीवुड के म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान का इंडस्ट्री में सांप्रदायिकता को लेकर दिये बयान को लेकर चर्चा में हैं. एआर रहमान ने आरोप लगाया था कि सांप्रदायिक कारणों के कारण उन्हें बॉलीवुड में पिछले 8 सालों से काम नहीं मिल पा रहा है. वहीं
रहमान के बयान पर अब कंगना रनौत ने पलटवार किया है. कंगना ने एआर रहमान को नफरती बता दिया है.

‘आप अपनी नफरत में अंधे हो गए हैं’

कंगना रनौत ने एआर रहमान का वो वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें रहमान ने बॉलीवुड में काम ना मिलने की बात कही है. कंगना ने कहा, ‘डियर एआर रहमान मुझे फिल्म इंडस्ट्री में बहुत ज्यादा भेदभाव और पक्षपात का सामना करना पड़ता है, क्योंकि मैं एक भगवा पार्टी को सपोर्ट करती हूं. फिर भी मुझे कहना होगा कि मैंने आपसे ज्यादा भेदभाव करने वाला और नफरत करने वाला इंसान नहीं देखा. मैं आपको अपनी डायरेक्टोरियल फिल्म इमरजेंसी की कहानी सुनाना चाहती थी. कहानी सुनाना तो दूर की बात है, आपने मुझसे मिलने से भी मना कर दिया. मुझे बताया गया कि आप किसी प्रोपेगेंडा फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहते. मजे की बात है कि इमरजेंसी को सभी क्रिटिक्स ने मास्टरपीस कहा. यहां तक ​​कि विपक्षी पार्टी के नेताओं ने भी मुझे फिल्म की तारीफ करते हुए फैन लेटर भेजे. जिसमें फिल्म के संतुलित और दयालु अप्रोच की तारीफ की गई थी. लेकिन आप अपनी नफरत में अंधे हो गए हैं. मुझे आपके लिए दुख होता है.’

एआर रहमान ने क्या कहा था?

एआर रहमान ने बीबीसी एशियन नेटवर्क के साथ इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड मूवीज पर खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने छावा फिल्म पर भी बात की. एआर रहमान ने कहा, ‘छावा एक ऐसी मूवी है, जिसने ध्रुवीकरण किया. इस फिल्म ने लोगों के बीच बंटवारे का फायदा उठाया है. लेकिन मुझे लगता है कि इसका मकसद बहादुरी दिखाना था. मैंने निर्देशक से पूछा था कि उन्हें मेरी जरूरत क्यों है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि का उन्हें सिर्फ मेरी जरूरत है.’

एआर रहमान ने आगे कहा कि फिल्म मजेदार है लेकिन निश्चित तौर से लोग ज्यादा समझदार हैं.उन्होंने कहा कि लोगों के पास आंतरिक चेतना है, उन्हें पता है कि सच और हेर-फेर क्या है?

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
10.1 ° C
10.1 °
10.1 °
76 %
1.5kmh
17 %
Sun
14 °
Mon
22 °
Tue
21 °
Wed
19 °
Thu
22 °

Most Popular