Road Accident: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे अभनपुर इलाके में मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। जगदलपुर से रायपुर आ रही तेज रफ्तार यात्री बस ने हाईवा ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य यात्री घायल हो गए। हादसा अभनपुर ब्लॉक के केन्द्री गांव के पास नेशनल हाईवे पर हुआ, जहां हादसे के बाद कुछ देर के लिए ट्रैफिक भी बाधित हो गया।
Table of Contents
Road Accident: ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस सोमवार रात को जगदलपुर से रायपुर के लिए निकली थी। तड़के अभनपुर के केन्द्री गांव के पास बस ने हाईवा को ओवरटेक करने की कोशिश की, तभी तेज रफ्तार में बस का बैलेंस बिगड़ गया और वह पीछे से हाईवा में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार की आवाजें गूंज उठीं।
Road Accident: मृतकों में एक महिला सहित दो पुरुष
हादसे में जिन तीन यात्रियों की मौत हुई, उनकी पहचान हो गई है:
- अजहर अली (30 वर्ष), सरगीपाल, जिला-कोंडागांव
- बलराम पटेल (46 वर्ष), कुम्हारपारा, जगदलपुर, जिला-बस्तर
- बरखा ठाकुर (31 वर्ष), ग्राम गुरूडीह, थाना-तुमगांव, जिला महासमुंद
इन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही अभनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
Road Accident: 6 घायल, रायपुर में भर्ती
हादसे में घायल हुए यात्रियों में शामिल हैं:
- धनीराम सेठिया (30 वर्ष), अनार थाना लोहारी गुड़ा, जगदलपुर
- गणेश्वर प्रसाद बर्मन (49 वर्ष), पंप हाउस कॉलोनी, कोरबा
- तीजन यादव (23 वर्ष), अशालनार थाना कोंडागांव, जिला-कोंडागांव
- भूषण निषाद (21 वर्ष), भवानीपुर थाना गीतपुरी, बलौदा बाजार
- सुमन देवी (60 वर्ष), जमालपुर, बिहार (हाल पता: जगदलपुर)
- संध्या कुमार (30 वर्ष), हाउसिंग बोर्ड, जगदलपुर, थाना-बोधघाट
घायलों को मौके पर प्राथमिक उपचार देने के बाद 108 एंबुलेंस की मदद से रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बस और हाईवा को क्रेन से हटाकर सामान्य किया गया यातायात
हादसे के कारण नेशनल हाईवे पर कुछ देर के लिए ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से बस और हाईवा को किनारे कर यातायात को सामान्य किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है और दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाया जाएगा।
लगातार हो रहे हादसे, यात्री बसों की स्पीड पर उठे सवाल
इस घटना ने तेज रफ्तार यात्री बसों की लापरवाही पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। जगदलपुर से रायपुर जाने वाले इस रूट पर ओवर स्पीड और ओवरटेक के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे आम लोगों की जान पर बन आती है। परिवहन विभाग और पुलिस प्रशासन की लापरवाही और बस संचालकों की तेज रफ्तार में बसें दौड़ाने की प्रवृत्ति इन हादसों का बड़ा कारण बन रही है।
पुलिस कर रही जांच
अभनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है और मृतकों के परिवार को सूचना भेज दी गई है। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें परिजनों को सौंपा जाएगा। साथ ही, बस चालक और हाईवा चालक की भूमिका की भी जांच की जाएगी।
अब पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल और डीजल, तोड़े नियम तो लगेगा भारी जुर्माना