16.1 C
New Delhi
Sunday, January 25, 2026
Homeछत्तीसगढ़Raipur News: राजधानी के 6 प्रमुख मार्ग बने नो-फ्लैक्स जोन, सिर्फ सरकारी...

Raipur News: राजधानी के 6 प्रमुख मार्ग बने नो-फ्लैक्स जोन, सिर्फ सरकारी विज्ञापनों को मिलेगी अनुमति

Raipur News : राजधानी रायपुर के आधा दर्जन मार्ग ऐसे हैं, जहां अब बैनर-पोस्टर लगाए तो खैर नहीं. नगर निगम ने इन मार्गों को नो फ्लैक्स जोन केवल घोषित किया है. शासकीय विज्ञापनों को इन पर केवल शासकीय विज्ञापनों के प्रसार की छूट दी गई है. एमआईसी के निर्णय अनुसार, नगर निवेश विभाग उड़नदस्ते ने इन प्रमुख मार्गों को नो फ्लैक्स जोन के सार्वजनिक बोर्ड लगाकर आगाह किया है.

इन मार्गो में जीई मार्ग अंतर्गत टाटीबंध चौक से जयस्तंभ चौक होकर तेलीबांधा थाना चौक मुख्य मार्ग, पचपेड़ीनाका चौक से लालपुर ओवरब्रिज मुख्य मार्ग तक, शहीद भगत सिंह चौक से छत्तीसगढ़ क्लब होते हुए केनाल लिंकिंग रोड ट्रैफिक सिग्नल तक, एनआईटी रायपुर से गोल चौक होकर रायपुरा चौक मुख्य मार्ग तक, जयस्तंभचौक से सिटी कोतवाली चौक होकर बिजली आफिस चौक मुख्य मार्ग तक, महिला पुलिस थाना चौक से बूढ़ेश्वर मंदिर चौक मुख्य मार्ग तक के प्रमुख मार्ग को नो फ्लैक्स जोन घोषित कर दिया गया है.

रोजाना निगरानी और सख्ती के निर्देश

महापौर मीनल चौबे, नगरीय नियोजन विभाग के अध्यक्ष मनोज वर्मा, निगम आयुक्त विश्वदीप ने जोन आयुक्तों और नगर निवेश विभाग के अभियंताओं को नियमित रूप से प्रतिदिन सतत मानिटरिंग कर अभियान चलाते हुए इसका पालन कड़ाई से सुनिश्चित करने निर्देशित किया है.

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
16.1 ° C
16.1 °
16.1 °
48 %
3.1kmh
2 %
Sun
18 °
Mon
22 °
Tue
22 °
Wed
20 °
Thu
23 °

Most Popular