21.1 C
New Delhi
Saturday, January 31, 2026
Homeछत्तीसगढ़Police transfer order stayed: थाना प्रभारी और आरक्षकों के तबादले का आदेश...

Police transfer order stayed: थाना प्रभारी और आरक्षकों के तबादले का आदेश हुआ स्थगित, पुलिस कमिश्नर ऑफिस से नोटिस जारी; क्या है वजह जानें 

Police transfer order stayed : इसी महीने के 23 तारीख से राजधानी रायपुर में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू कर दी गई है। वरिष्ठ IPS और बिलासपुर जिले के पुलिस महानिरीक्षक रहें IPS डॉ संजीव शुक्ला को रायपुर का पहला पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा दर्जन भर अधिकारियों को उनके मातहत एडिशनल सीपी, डीसीपी और एसीपी के तौर पर तैनात किया गया है। सभी पुलिस अफसरों ने पदभार सँभालने के बाद विधिवत अपना कामकाज शुरू कर दिया है। इस बीच रायपुर पुलिस आयुक्त डॉ संजीव शुक्ला ने कमिश्नरी के तहत आने वाले थाना क्षेत्रों को लेकर एक अहम आदेश जारी किया है। उन्होंने आयुक्त प्रणाली लागू होने से ठीक पहले जारी किये गये पुलिस के अफसरों और कर्मचारियों के ट्रांसफर आदेश पर रोक लगा दी है।

इस संबंध में जारी आदेश के तहत कहा गया है कि, “आरक्षक से निरीक्षक स्तर की अधिकारी/कर्मचारियों के संबंध में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के पूर्व जारी स्थानांतरण आदेशों को स्थगित किया जाता है। नवीन पदस्थापना पर रवानगी हेतु शेष अधिकारी/कर्मचारियों को रवानगी न दी जावे।”

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
21.1 ° C
21.1 °
21.1 °
49 %
3.6kmh
1 %
Sat
22 °
Sun
24 °
Mon
22 °
Tue
24 °
Wed
24 °

Most Popular