Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाकर्मियों को एक और बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाकर्मियों की मंगलवार को नारायणपुर और कांकेर जिलों की सीमा पर एक जंगल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस गोलीबारी में तीन महिलाओं सहित 10 नक्सलियों को मार गिराया है। राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 15 दिनों में सुरक्षा बलों का नक्सलियों पर यह दूसरा बड़ा हमला है।
Table of Contents
एके 47 राइफल समेत गोला-बारूद बरामद
बस्तर आईजी सुददराज पी. ने मुठभेड़ में 10 नक्सलियों के शव बरामद किए जाने की पुष्टि की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में सभी जवान सुरक्षित हैं। मारे गए नक्सली और घटना स्थल से एके 47 राइफल समेत भारी मात्रा में गोला बारूद और अन्य सामान बरामद किए हैं।
सीएम विष्णु देव साय ने सुरक्षा बलों को कहा धन्यवाद
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय का कहना है कि हमारे सुरक्षा बल लगातार नक्सलवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं। आज भी नारायणपुर जिले में मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए हैं। मैं इसके लिए अपने सुरक्षा बलों को धन्यवाद देना चाहता हूं…हम नक्सलवाद लड़ते रहेंगे।
चुनाव में खलल डालने के लिए बना रहे थे योजना
पखांजूर स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) लक्ष्मण केवट ने बताया कि कांकेर जिले के माड़ इलाके में शंकर, ललिता और रूपी सहित कट्टर कैडरों की मौजूदगी और चुनाव के दौरान गड़बड़ी पैदा करने की उनकी योजना के बारे में इनपुट मिला था। इसके आधार पर सुरक्षा बल तैनात किए गए। जिसके परिणामस्वरूप नक्सल मोर्चे पर सबसे बड़ी सफलता मिली।
डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने शुरू किया अभियान
इससे पहले पुलिस को सूचना मिली थी कि अबूझमाड़ के ग्राम टेकामेटा इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों के बड़े कैडर की मौजूदगी है। गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार देर रात डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीमे सर्चिंग अभियान के लिए गए थी। मंगलवार की सुबह जब जवान टेकमेटा एवं काकूर के मध्य जंगल में पहुंचे तो यहां नक्सलियों ने उन्हें देखते ही गोलियां बरसाना शुरू कर दिया।
चार महीने में 88 नक्सली मारे गए
इससे पहले भी सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। 16 अप्रैल को कांकेर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 29 नक्सलियों को मार गिराया था। पुलिस के मुताबिक, बस्तर क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में इस साल अब तक 88 नक्सली मारे गए हैं। इसमें नारायणपुर और कांकेर सहित सात जिले शामिल हैं।
23 माओवादियों ने किया था आत्मसमर्पण
आपको बता दें कि बीते कुछ महीनों से केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रखी है। इसमें सरकार को बड़ी सफलता भी मिली है। एक दिन पहले 29 अप्रैल को अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में कम से कम 23 माओवादियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।