24.1 C
New Delhi
Saturday, November 1, 2025
Homeछत्तीसगढ़Naxalite Murder: नक्सलियों ने दलित महिला साथी की हत्या की, नक्सली संगठन...

Naxalite Murder: नक्सलियों ने दलित महिला साथी की हत्या की, नक्सली संगठन छोड़ना चाहती थी युवती

Naxalite Murder: नक्सलियों ने अपनी महिला साथी की धारदार हथियार से हत्या कर उसका शव छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा के नजदीक चेन्नापुरम गांव में फेंक दिया।

Naxalite Murder: नक्सलियों ने अपनी महिला साथी की धारदार हथियार से हत्या कर उसका शव छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा के नजदीक चेन्नापुरम गांव में फेंक दिया। मृतिका राधा, जो नक्सली संगठन की एलओएस (लक्ष्य ऑपरेशनल स्क्वाड) सदस्य थी, ने हैदराबाद में इंटरमीडिएट (डीएमएलटी) की पढ़ाई की थी और 2018 में नक्सली संगठन में शामिल हो गई थी। बाद में, उसने प्रतिबंधित संगठन की विशेष जोनल कमेटी की एरिया कमेटी सदस्य के रूप में कार्य किया था। भद्रादि कोत्तागुडम के एसपी रोहित राज के अनुसार, राधा की हत्या के पीछे नक्सलियों के भीतर आंतरिक संघर्ष या असंतोष का कारण हो सकता है।

संगठन छोड़ने की कर रही थी कोशिश

राधा, जो एओबी (आंध्र-ओडिशा बाउंड्री) में सीपीआई माओवादी के नेताओं के उत्पीड़न को सहन नहीं कर पा रही थी, संगठन छोड़ने की कोशिश कर रही थी। उसने पार्टी से अनुमति मांगी, लेकिन दलित समुदाय से होने के कारण उसे अनुमति नहीं दी गई। बार-बार अनुरोध के बावजूद नक्सली नेताओं ने उसकी अपील को नजरअंदाज कर दिया। इसके परिणामस्वरूप, मंगलवार की रात नक्सलियों ने उसकी हत्या कर दी। नक्सली संगठन के एओबी कमेटी ने एक पर्चा जारी कर राधा पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाया है। इस पर्चे में राधा की हत्या को पार्टी के आदेश के तहत किया गया कदम बताया गया है।

गलत संगठन में फंसने का हो गया था एहसास

एसपी ने बताया कि राधा सार्वजनिक जीवन की मुख्यधारा में शामिल होना चाहती थी और शायद उसे एहसास हो गया था कि वह गलत संगठन में फंस गई है। यही कारण था कि उसने नक्सली संगठन से बाहर निकलने की कोशिश की। एसपी ने कहा कि राधा ने नक्सलियों की असलियत को जान लिया था। नक्सली अपने आपको दलित और कमजोर वर्ग के लिए काम करने वाला बताते हैं, लेकिन यह घटना साबित करती है कि वे अपने स्वार्थ के लिए एक दलित युवती की हत्या करने से भी परहेज नहीं करते। एसपी ने नक्सलियों को चुनौती दी कि वे समाज को जवाब दें कि उन्होंने दलित महिला राधा की हत्या क्यों की।

हत्या के बाद फेंका शव

पिछले कई दिनों से इस मामले पर नजर बनाए हुए थे। माओवादियों ने एक दिन पहले तेलंगाना के चारला मंडल क्षेत्र में जनअदालत लगाकर राधा को गांव वालों के सामने पेश किया। सैकड़ों ग्रामीणों के बीच उसे मौत के घाट उतार दिया गया। इसके बाद शव को तेलंगाना और छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा पर लाकर फेंक दिया गया। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
smoke
24.1 ° C
24.1 °
24.1 °
69 %
1kmh
0 %
Sat
29 °
Sun
32 °
Mon
33 °
Tue
28 °
Wed
32 °

Most Popular