Holi Special Train: होली का त्योहार इस वर्ष 24 मार्च को मनाई जाएगी। जैसे जैसे रंगों का यह त्योहार नजदीक आ रहा है वैसे वैसे अपने घर जाने वालों की चिंता लगातार बढती जा रही है। होली मौके पर देश के अलग-अलग शहरों में रहने वाले नौकरी पेशा और काम करने वाले लोग अपने घरों को लौटते हैं। त्योहार के इस मौके पर ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ होती है। हार के सीजन में ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे त्योहार स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का ऐलान किया है।
छत्तीसगढ़ से बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन
होली के त्यौहार पर यात्रियों को असुविधा नहीं हो इसलिए पश्चिम मध्य रेलवे ने छत्तीसगढ़ से बिहार के बीच होली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन चलाने जा रही है। यह ट्रेन दुर्ग से पटना तक चलाई जाने वाले है। यह ट्रेन दुर्ग से 08793 नंबर के साथ पटना की तरफ चलेगी। इसके अलावा पटना से 08794 नंबर के साथ वापस दुर्ग तरफ चलेगी।
स्लीपर, एसी सहित होंगे कुल 23 कोच
रेलवे ने होली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए होली स्पेशल ट्रेनों में 08793 दुर्ग-पटना होली स्पेशल दुर्ग से 22 मार्च 2024 शुक्रवार के दिन चलेगी। वहीं, 08794 पटना-दुर्ग होली स्पेशल पटना से 23 मार्च 2024 शनिवार को रवाना होगा। ट्रेन में 2 एस.एल.आर/एसएलआरडी, 02 सामान्य, 14 स्लीपर, 04 एसी-III, 01 एसी -II सहित कुल 23 कोच रहेगी।
यहां देखिए टाइम टेलब
गाड़ी संख्या 17482/17481 तिरुपति-बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस रूक सकती है।
गाड़ी संख्या 17482 तिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेस 14 मार्च 2024 से कोव्वुरु स्टेशन में रुकेगी।
गाड़ी संख्या 17481 बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस 16 मार्च 2024 से कोव्वुरु स्टेशन में रुकेगी।
गाड़ी संख्या 17482 तिरुपति-बिलासपुर एक्सप्रेस, कोव्वुरु स्टेशन 22.05 बजे पहुंचेगी।
इसके बाद 22.06 बजे रवाना होगी।
गाड़ी संख्या 17481 बिलासपुर-तिरुपति एक्सप्रेस कोव्वुरु स्टेशन 09.22 बजे पहुंचेगी।
इसके बाद 09.23 बजे रवाना होगी।