31.1 C
New Delhi
Tuesday, September 16, 2025
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh Liquor Scam : पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी अनवर ढेबर...

Chhattisgarh Liquor Scam : पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी अनवर ढेबर और अरविंद सिंह गिरफ्तार, कोर्ट ने 8 अप्रैल तक ACB की रिमांड पर भेजा

Chhattisgarh Liquor Scam : छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला मामले में ACB और EOW की टीम ने जांच तेज कर दी है। सीएम पूर्व बघेल के सबसे खास अनवर ढेबर और अरविंद सिंह को EOW ने गिरफ्तार किया है।

Chhattisgarh Liquor Scam : लोकसभा चुनाव 2024 के बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की परेशानी बढ़ती नजर आ रही है। सीएम पूर्व बघेल के सबसे खास अनवर ढेबर और अरविंद सिंह को EOW ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ आबकारी घोटाला मामले में की गई है। छत्तीसगढ़ में 2100 करोड़ रुपए के शराब घोटाला मामले में ACB और EOW की टीम ने जांच तेज करते हुए अनवर ढेबर और अरविंद सिंह गिरफ्तार किया है। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है।

स्पेशल कोर्ट आठ अप्रैल तक रिमांड पर भेजा

गुरुवार को स्पेशल कोर्ट ने ACB और EOW को कारोबारी अरविंद सिंह को 4 दिन की रिमांड में भेज दिया है। जांच एजेंसियों ने आरोपी बिजनेसमैन अरविंद सिंह को 7 दिन की रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में आवेदन लगाया था। इस पर कोर्ट ने 8 अप्रैल तक अरविंद सिंह रिमांड के लिए भेजा है। अरविंद की गिरफ्तारी के बाद कारोबारी अनवर ढेबर को भी हिरासत में लिया गया है। अनवर रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर का भाई है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।

2100 करोड़ से ज्यादा का हुआ घोटाला

ईडी 2019 से 2022 के बीच हुए शराब घोटाले की जांच कर रही है। जांच के दौरान ईडी ने बताया कि चार तरीकों से भ्रष्टाचार किया है। इसमें CSMCL द्वारा डिस्टिलरों से रिश्वत ली गई थी। बेहिसाब कच्ची देशी शराब की बिक्री की गई थी। डिस्टिलर्स से रिश्वत लेकर कार्टेल बनाने और बाजार में हिस्सेदारी तय करने की बात सामने आई है। एफएल-10ए लाइसेंस धारकों से कमीशन, जिन्हें विदेशी शराब खंड में भी पेश किया गया था। ईडी ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ में करीेब 2100 करोड़ से ज्यादा का घोटाला किया गया।

70 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

शराब घोटाले में ACB ने 26 जनवरी को 70 लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और 12, 420, 467, 468, 471 और 120 बी के तहत एफआईआर दर्ज किया।

  • अनिल टुटेजा, तत्कालीन संयुक्त सचिव (वाणिज्य एवं उद्योग विभाग छत्तीसगढ़ शासन)
  • अनवर ढेबर
  • अरुणपति त्रिपाठी (प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमीटेड)
  • मेसर्स रतनप्रिया मिडिया प्राईवेट लिमीटेड
  • कवासी लखमा (तत्कालीन आबकारी मंत्री)
  • निरंजनदास (आई.ए.एस. तत्कालीन आबकारी आयुक्त)
  • जनार्दन कौरव (तत्कालीन सहायक जिला आबकारी अधिकारी)
  • अनिमेष नेताम (तत्कालीन उपायुक्त आबकारी)
  • विजय सेन शर्मा (तत्कालीन उपायुक्त आबकारी)
  • अरविंद कुमार पटले (तत्कालीन सहायक आयुक्त आबकारी)
  • प्रमोद कुमार नेताम (तत्कालीन सहायक कमिशनर आबकारी)
  • रामकृष्ण मिश्रा (तत्कालीन सहायक आयुक्त आबकारी)
  • विकास कुमार गोस्वामी (तत्कालीन सहायक आयुक्त आबकारी)
  • इकबाल खान (तत्कालीन जिला आबकारी अधिकारी)
  • नीतिन खंडुजा (तत्कालीन सहायक जिला आबकारी अधिकारी)
  • नवीन प्रताप सिंग तोमर (तत्कालीन सहायक आयुक्त आबकारी)
  • मंजु कसेर (तत्कालीन जिला आबकारी अधिकारी)
  • सौरभ बख्शी (तत्कालीन सहायक आयुक्त)
  • दिनकर वासनिक (तत्कालीन सहायक आयुक्त आबकारी)
  • आशीष वास्तव (तत्कालीन अतिरिक्त आयुक्त आबकारी)
  • अशोक कुमार सिंह (तत्कालीन जिला आबकारी अधिकारी)
  • मोहित कुमार जायसवाल (जिला आबकारी अधिकारी)
  • नीतू नोतानी (उपायुक्त)
  • रविश तिवारी (तत्कालीन सहायक आयुक्त आबकारी)
  • गरीबपाल दर्दी (आबकारी अधिकारी)
  • नोहर सिंह ठाकुर (आबकारी अधिकारी)
  • सोनल नेताम (सहायक आयुक्त आबकारी विभाग)
  • अरविंद सिंह
  • अनुराग द्विवेदी (मेसर्स अनुराग ट्रेडर्स)
  • अमित सिंह (मेसर्स अदीप एग्रोटेक प्राईवेट लिमिटेड)
  • नवनीत गुप्ता
  • पिंकी सिंह (प्रोप्राईटर अदिप एम्पायर्स)
  • विकास अग्रवाल उर्फ सुब्बू
  • त्रिलोक सिंह, ढिल्लन (मेसर्स ढिल्लन सिटी मॉल प्राईवेट लिमीटेड)
  • यश टुटेजा (निवासी कटोरा तालाब रायपुर)
  • नितेश पुरोहित, गिरीराज होटल, रायपुर
  • यश पुरोहित, गिरीराज होटल, रायपुर
  • अभिषेक सिंह, डायरेक्टर मेसर्स नेक्सजेन पॉवर इंजीटेक प्राईवेट लिमीटेड
  • मनीष मिश्रा, मेसर्स नेक्सजेन पॉवर इंजीटेक प्राईवेट लिमीटेड
  • संजय कुमार मिश्रा, सी.ए. मेसर्स नेक्सजेन पॉवर इंजीटेक प्राईवेट लिमीटेड
  • अतुल कुमार सिंह श्री ओम साईं, बेवरेजेस प्राईवेट लिमीटेड
  • मुकेश मनचंदा, श्री ओम साई बेवरेजेस प्राईवेट लिमीटेड
  • विजय भाटिया, भिलाई
  • अशीष सौरभ केडिया, मेसर्स दिशिता वेंचर्स प्राईवेट लिमीटेड
  • मेसर्स छ.ग. डिस्टलरीस प्राईवेट लिमीटेड
  • बिलासपुर वाले अमलोक सिंह भाटिया ग्रुप की वाइंस कंपनी
  • मेसर्स वेलकम डिस्टलरीस
  • सिद्धार्थ सिंघानिया, मेसर्स सुमीत फैसलिटीस लिमीटेड एवं टॉप सिक्योरिटीस फैसलिटीस मैनेजमेंट
  • बच्चा राज लोहिया मेसर्स इगल हंटर सॉल्युशन लिमीटेड एवं पार्टनर
  • मेसर्स अलर्ट कमाण्डों प्राईवेट लिमीटेड एवं पार्टनर
  • अमित मित्तल, मेसर्स ए टू जेड प्राईवेट लिमिटेड
  • उदयराव मेसर्स ए टू जेड प्राईवेट लिमीटेड का मैनेजर
  • मेसर्स प्राईम वन वर्क फोर्स
  • लक्ष्मीनारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल निवासी भिलाई
  • विधु गुप्ता, प्रीज्म होलोग्राफी एवं सिक्योरिटीस प्राई लिमी.
  • दीपक दुआरी
  • दिपेन चावडा
  • मेसर्स प्राईम डेव्हलपर्स
  • मेसर्स ए ढेबर बिल्डकॉन
  • मेसर्स ए. जे. एस. एग्रोट्रेड प्राईवेट लिमीटेड
  • सफायर इस्पात के मालिक श्री उमेर ढेबर एवं श्री जुनैद ढेबर
  • अख्तर ढेबर
  • अशोक सिंह
  • सुमीत मलो
  • रवि बजाज
  • विवेक ढांढ, निवासी जी. ई. रोड रायपुर
  • अज्ञात कांग्रेस के पदाधिकारीगण
  • अन्य आबकारी अधिकारीगण
  • विकास अग्रवाल के साथीगण के अज्ञात नाम
- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
31.1 ° C
31.1 °
31.1 °
62 %
1.5kmh
40 %
Tue
32 °
Wed
36 °
Thu
37 °
Fri
37 °
Sat
38 °

Most Popular