Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार ने अपनी दो प्रमुख योजनाओं के नामों में बदलाव किया है। नगरीय प्रशासन और विकास विभाग द्वारा संचालित राजीव गांधी स्वावलंबन योजना का नाम अब पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वावलंबन योजना रखा गया है। इसी तरह, राजीव गांधी आजीविका केंद्र योजना का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय आजीविका केंद्र योजना कर दिया गया है। यह बदलाव राज्य सरकार की नीति और कार्यक्रमों में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के योगदान को सम्मानित करने के उद्देश्य से किया गया है। इन परिवर्तनों ने राजनीतिक बयानबाजी को जन्म दिया है, खासकर जब वर्तमान बीजेपी सरकार ने भी योजनाओं के नाम बदलने का निर्णय लिया है। यह विषय दोनों पक्षों के बीच तीखे विचार-विमर्श का कारण बना हुआ है।
Table of Contents
नाम बदलने को लेकर राजनीतिक चर्चाएं तेज
छत्तीसगढ़ में योजनाओं के नाम बदलने को लेकर राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य सरकार नई योजनाएं शुरू करने में असफल रही है और केवल मौजूदा योजनाओं के नाम बदलने पर ध्यान दे रही है। वहीं, भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जब सरकार बदलती है, तो योजनाओं के नाम भी बदलना स्वाभाविक है। इस मुद्दे पर दोनों पार्टियों के बीच ताजा बयानबाजी ने राज्य की राजनीतिक स्थिति में और गर्माहट ला दी है।
कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मीडिया सलाहकार पंकज कुमार झा ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक आदेश साझा किया है। उन्होंने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि 11 फरवरी को होती है, और इसी दिन भूपेश बघेल की सरकार ने उनकी नाम वाली योजनाओं का नाम बदला था।
कांग्रेस सरकार की इन योजनाओं के बदले नाम
छत्तीसगढ़ की पूर्व कांग्रेस सरकार के दौरान कई योजनाओं के नाम बदले गए थे, जिसमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय से संबंधित योजनाओं को नई पहचान दी गई थी। इनमें से कुछ प्रमुख नाम परिवर्तन निम्नलिखित हैं।
- पं. दीनदयाल उपाध्याय स्वावलंबन योजना → राजीव गांधी स्वावलंबन योजना
- पं. दीनदयाल उपाध्याय सर्वसमाज मांगलिक भवन योजना → डा. बीआर आंबेडकर सर्वसमाज मांगलिक भवन योजना
- पं. दीनदयाल उपाध्याय एलईडी पथ प्रकाश योजना → इंदिरा प्रियदर्शिनी एलईडी पथ प्रकाश योजना
- पं. दीनदयाल उपाध्याय आजीविका केंद्र योजना → राजीव गांधी आजीविका केंद्र योजना
- पं. दीनदयाल उपाध्याय शुद्ध पेयजल योजना → इंदिरा प्रियदर्शिनी शुद्ध पेयजल योजना