26.1 C
New Delhi
Thursday, November 21, 2024
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh Board Result : छत्तीसगढ़ शिक्षा बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी, 10वीं...

Chhattisgarh Board Result : छत्तीसगढ़ शिक्षा बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी, 10वीं में सिमरन, 12वीं महक बनी टॉपर

Chhattisgarh Board Result : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार को सीजीबीएसई 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है।

Chhattisgarh Board Result : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार को सीजीबीएसई 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट देखने के लिए आधिकारी वेबसाइट cgbse.nic.in, results.cg.nic.in, और cg.results.nic.in पर जाए। यहां रोल नंबर डालकर अपना परिणाम देख सकते हैं। कक्षा 10 में 2 लाख 57 हजार 072 बच्चे पास हुए। वहीं कक्षा 12 की परीक्षा 2024 में कुल 2,08,789 छात्र पास हुए। कुल 87.04 फीसदी छात्र पास हुए हैं।

10वीं में 75.61 प्रतिशत हुए पास

सीजीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा में कुल 3,40,220 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 2,57,072 पास हुए। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 75.61 प्रतिशत है। सीजीबीएसई कक्षा 10 के परिणाम में, 19,012 छात्रों को कंपार्टमेंट श्रेणी में रखा गया है। पिछले साल की बात करें तो 10वीं परिणाम 2024 का उत्तीर्ण प्रतिशत 75.05 प्रतिशत था।

12वीं में 80.74 प्रतिशत हुए पास

कक्षा 12 की परीक्षा 2024 में कुल 2,08,789 छात्र पास हुए। 12वीं बोर्ड रिजल्ट में पास प्रतिशत 80.74% रहा। इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 80.74 प्रतिशत लड़कियां और लड़के पास हुए हैं। कक्षा 12 में, 22,232 छात्र कंपार्टमेंट श्रेणी में हैं। वहीं पिछले साल 2023 की बात करें तो उत्तीर्ण दर 79.96% रही थी।

इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकते है परिणाम

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज सीजीबीएसई 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है। अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

  • cgbse.nic.in
  • cg.nic.in
  • results.cg.nic.in

10वीं में सिमरन शब्बा ने हासिल किया रैंक-1 हासिल

छत्तीसगढ़ 10 बोर्ड परीक्षा में सिमरन शब्बा ने स्टेट टॉप रैंक-1 हासिल किया है। मोनिसा दूसरे और श्रेयांश कुमार यादव तीसरे नंबर पर रहे है। वहीं, चार छात्रों ने रैंक-4 हासिल की है। 4 छात्रों ने रैंक-5 हासिल की।

10वीं के टॉपर

रैंक नाम कुल अंकप्रतिशत
1 सिमरन शब्बा 597 99.50
2 मोनिशा 595 98.83
3 श्रेयांश कुमार यादव 590 98.33
4 राहुल गंजेर 589 98.17
4 डॉली साहू 589 98.17
4 अंशिका सिंह 589 98.17
4 अर्पिता 589 98.17
5 पद्मिनि 588 98
5 जिज्ञासा 588 98
5 निधि साहू 588 98
5 गामिनि 58898

12वीं महक अग्रलाव बनी टॉपर

छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं में महक अग्रलाव ने 97.40 प्रतिशत के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है। इसके बाद कोपल अंबस्ट ने दूसरा स्थान हासिल किया है। प्रीति, आयुषी गुप्ता ने तीसरा स्थान हासिल किया है।

12वीं के टॉपर

रैंक नामप्रतिशत
1 महक अग्रवाल 97.40
2 कोपल अम्बष्ट 97
3 प्रीति 96.80
3 आयुषी गुप्ता 96.80
4 समीर कुमार 96.60
5 हर्षवती साहू 96.00
5 वेदांतिका शर्मा 96.00
5 शुभ अग्रवाल 96.00

बोर्ड ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10 और 12 के छात्रों और अभिभावकों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। परीक्षा या CGBSE छत्तीसगढ़ बोर्ड परिणाम 2024 के संबंध में किसी भी समस्या या प्रश्न के मामले में मदद ले सकते है। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 18002334363 पर संपर्क कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें अपना परिणाम

  • सबसे पहले छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in. पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘स्टूडेंट्स कॉर्नर’ सेक्शन पर जाकर ‘परीक्षा परिणाम 2024’ पर क्लिक करें।
  • अब ‘सीजीबीएसई हाई स्कूल परीक्षा परिणाम 2024’ या ‘सीजीबीएसई हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम 2024’ के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपको ‘मुख्य परीक्षा’ विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब रोल नंबर डालकर कैप्चा कोड भरें।
  • इसके बाद अब ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने सीजीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम नजर आएगा।
  • सीजीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
26.1 ° C
26.1 °
26.1 °
29 %
1.5kmh
0 %
Thu
26 °
Fri
27 °
Sat
28 °
Sun
30 °
Mon
29 °

Most Popular