CG Board 10th 12th Result: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने आज 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे घोषित कर दिए हैं। राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई ने राजधानी रायपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से परीक्षा परिणामों की औपचारिक घोषणा की। इस साल कुल पास प्रतिशत में सुधार देखा गया है, जहां हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) में 76.53% और हायर सेकेंडरी (कक्षा 12वीं) में 81.87% छात्र सफल हुए हैं।
Table of Contents
CG Board 10th 12th Result: लड़कियों का प्रदर्शन एक बार फिर शानदार
इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में बालिकाओं का प्रदर्शन बालकों की तुलना में बेहतर रहा। कक्षा 10वीं में जहां कुल पास प्रतिशत 76.53% रहा, वहीं बालिकाएं 80.70% के साथ आगे रहीं, जबकि बालकों का पास प्रतिशत 71.39% रहा। इसी तरह, 12वीं कक्षा में भी लड़कियों ने 84.67% पास प्रतिशत के साथ लड़कों (78.07%) को पीछे छोड़ा।
CG Board 10th 12th Result: परीक्षा और परिणाम की समय-सीमा
छत्तीसगढ़ बोर्ड की 12वीं परीक्षाएं 1 मार्च से 28 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थीं, जबकि 10वीं की परीक्षाएं 3 मार्च से 24 मार्च के बीच हुई थीं। पिछले साल की तुलना में इस बार परिणाम की घोषणा दो दिन पहले की गई है; 2024 में बोर्ड ने 9 मई को रिजल्ट घोषित किया था। तब 12वीं में 79.96% और 10वीं में 75.64% छात्र सफल हुए थे।
ऐसे करें ऑनलाइन परिणाम चेक
कक्षा 10वीं के लिए:
- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं।
- “High School Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- रोल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।
- सबमिट बटन पर क्लिक करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा।
- भविष्य के लिए प्रिंट या पीडीएफ सेव कर लें।
कक्षा 12वीं के लिए:
- वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं।
- “Higher Secondary Result 2025” के लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर और कैप्चा दर्ज कर सबमिट करें।
- परिणाम स्क्रीन पर दिखेगा, उसे डाउनलोड या प्रिंट करें।
छात्र cgbse.nic.in और results.cg.nic.in वेबसाइट पर डायरेक्ट लिंक के जरिए भी परिणाम देख सकते हैं। बोर्ड की ओर से जारी ऑनलाइन मार्कशीट को कॉलेज और विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए वैध माना जाएगा।
CG Board 10th 12th Result: एसएमएस के जरिए भी देख सकते हैं रिजल्ट
जिन छात्रों को इंटरनेट की सुविधा नहीं है, वे SMS के जरिए भी अपना परिणाम प्राप्त कर सकते हैं:
- 12वीं के लिए: मोबाइल पर टाइप करें — CG12 <स्पेस> रोल नंबर और भेजें 56263 पर।
- 10वीं के लिए: टाइप करें — CG10 <स्पेस> रोल नंबर और भेजें 56263 पर।
कुछ ही पलों में संबंधित मोबाइल नंबर पर छात्र का रिजल्ट भेज दिया जाएगा।
पूरक परीक्षा का भी विकल्प
जो छात्र एक या दो विषयों में असफल रहे हैं, वे निराश न हों। CGBSE द्वारा जल्द ही पूरक परीक्षा की तारीखों की घोषणा की जाएगी। ये परीक्षाएं छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश का एक और अवसर प्रदान करेंगी। पूरक परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया और शेड्यूल बोर्ड की वेबसाइट पर जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा।
छत्तीसगढ़ बोर्ड के अधिकारियों ने छात्रों को बधाई दी है और अभिभावकों से अपील की है कि वे परिणाम के आधार पर छात्रों को सकारात्मक सहयोग दें। बोर्ड ने यह भी कहा है कि परीक्षा प्रणाली को पारदर्शी और छात्र-केंद्रित बनाने के प्रयास लगातार जारी रहेंगे।