16.1 C
New Delhi
Saturday, January 31, 2026
Homeछत्तीसगढ़विशाखापत्तनम जा रही मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, किरंदुल-कोट्टावालसा लाइन बाधित

विशाखापत्तनम जा रही मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, किरंदुल-कोट्टावालसा लाइन बाधित

जगदलपुर : किरंदुल-कोट्टावालसा रेललाइन पर ओडिशा के कोरापुट जंक्शन आउटर में मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए है। घटना रात नौ बजे हुई। मालगाड़ी किरंदूल से लौह अयस्क भरकर विशाखापत्तनम जा रही थी।

घटना डाउन लाइन में हुई है। इस लाइन में रेल आवागमन ठप है। घटना होने से किरंदूल विशाखापत्तनम नाइट एक्सप्रेस को जड़ती स्टेशन में रोक दिया गया है। दुर्घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

मौके पर कोरापुट के रेल अधिकारी पहुंच गए हैं। जगदलपुर से रेल अधिकारी रवाना हुए हैं। नाइट एक्सप्रेस को अप लाइन से ही निर्धारित मार्ग या फिर रायगढ़ा विजयनगरम परिवर्तित मार्ग से भेजा जा सकता है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
16.1 ° C
16.1 °
16.1 °
72 %
3.6kmh
6 %
Sat
19 °
Sun
24 °
Mon
22 °
Tue
24 °
Wed
24 °

Most Popular