RBI Action: भारतीय रिजर्व बैंक फुल एक्शन में है। केंद्रीय बैंक ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। इस बार आरबीआई की गाज तीन बड़े बैंकों पर गिरी है। इस लिस्ट में देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई, केनरा बैंक और सिटी यूनियन बैंक शामिल हैं। इन बैंकों पर नियमों को अनदेखा कर अपनी मनमानी करने के कारण 3 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक देश के सभी बैंकों के कामकाजों पर कड़ी नजर रखता है। यदि कोई बैंक आरबीआई के नियमों का उल्लंघन करता है तो केंद्रीय बैंक उस पर बड़ी कार्रवाई करता है। इन फैसलों का बैंक के कस्टमर्स पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
एसबीआई पर 2 करोड़ रुपए का जुर्माना
आरबीआई ने बयान में कहा कि एसबीआई ने डिपॉजिटर एजुकेशन अवेयरनेस फंड स्कीम, 2014 से संबंधित कुछ नॉर्म्स के उल्लंघन किया है। केंद्रीय बैंक ने बड़ा एक्शन लेते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पर सबसे ज्यादा 2 करोड़ रुपए का जुर्माना ठोका गया है।
केनरा और सिटी यूनियन पर भी गिरी गाज
एसबीआई के अलावा केनरा बैंक और सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड पर भी आरबीआई की गाज गिरी है। केंद्रीय बैंक ने आय पहचान, एसेट क्लासिफिकेशन और कर्ज से संबंधित नॉर्म्स, एनपीए को लेकर प्रोविजन और केवाईसी से जुड़े मामले को लेकर सीटी यूनियन बैंक पर 66 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। वहीं, कुछ निर्देशों का कंप्लायंस नहीं करने के मामले में केनरा बैंक पर भी 32.30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
ओसियन कैपिटल मार्केट लिमिटेड पर भी कार्रवाई
आरबीआई ने ओडिशा के राउरकेला में स्थित ओसियन कैपिटल मार्केट लिमिटेड पर भी एक्शन लेते हुए 16 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। बताया जा रहा है कि कंपनी पर एनबीएफसी गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (एनबीएफसी) से जुड़े नियमों का पालन नहीं करने का आरोप लगा है।