13.1 C
New Delhi
Friday, November 22, 2024
HomeबिजनेसQ4 Results: एसबीआई मुनाफा 24% बढ़कर 20,698.3 करोड़, जानिए पीएनबी सहित अन्य...

Q4 Results: एसबीआई मुनाफा 24% बढ़कर 20,698.3 करोड़, जानिए पीएनबी सहित अन्य बैंकों का मुनाफा

Q4 Results: एसबीआई बैंक ने बताया कि इस तिमाही बैंक का नेट प्रॉफिट 18 फीसदी बढ़कर 20698.3 करोड़ रुपए हो गया है। पीएनबी का मुनाफा जनवरी-मार्च तिमाही में करीब तीन गुना होकर 3,010 करोड़ रुपए रहा।

Q4 Results: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पिछले कारोबारी साल के चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिये है। एसबीआई बैंक ने बताया कि इस तिमाही बैंक का नेट प्रॉफिट 18 फीसदी बढ़कर 20698.3 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में यह 18,093.84 करोड़ रुपए रहा था। पंजाब नेशनल बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक ने भी अपनी 31 मार्च को समाप्त तिमाही में कंपनी के शुद्ध लाभ के बारे में बताया है।

एसबीआई के बेसिस प्रॉफिट हुआ 20,698.35 करोड़

एसबीआई बैंक ने एक नियामक फाइलिंग में बताया कि बैंक का स्टैंडअलोन बेसिस प्रॉफिट एक साल पहले के 16,694.51 करोड़ रुपए से बढ़कर 20,698.35 करोड़ रुपए हो गया है। बैंक का कंसोलिडेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2023-24 में 20.55 प्रतिशत बढ़कर 67,084.67 करोड़ रुपए पर आ गया है। यह वित्त वर्ष 23 में यह 55,648.17 करोड़ रुपए था। मार्च तिमाही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का नेट इनकम एक साल पहले की अवधि में 1.06 लाख करोड़ रुपए से बढ़कर 1.28 लाख करोड़ रुपए हो गई है।

एसबीआई के ऑपरेटिंग एक्सपेंस में आई गिरावट

बैंक का ऑपरेटिंग एक्सपेंस में गिरावट आई है। इस तिमाही में ऑपरेटिंग एक्सपेंस 29,732 करोड़ रुपए से गिरकर 30,276 करोड़ रुपए पर आ गया है। भारतीय स्टेट बैंक का कुल प्रावधान एक साल पहले की अवधि के 3,315 करोड़ रुपए से लगभग आधा होकर 1,609 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।

इंडियन ओवरसीज बैंक शुद्ध लाभ रिकॉर्ड 24% बढ़ा

इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने कहा कि 31 मार्च को समाप्त तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 24 प्रतिशत बढ़कर 808 करोड़ रुपए हो गया, जो अब तक का सबसे अधिक तिमाही मुनाफा है। जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 650 करोड़ रुपए था।

शुद्ध लाभ 2,665.66 करोड़

31 मार्च, 2024 को समाप्त वर्ष में समेकित शुद्ध लाभ एक साल पहले के 2,103.99 करोड़ रुपए से बढ़कर 2,665.66 करोड़ रुपए हो गया। परिचालन लाभ साल-दर-साल 1,882 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,961 करोड़ रुपए हो गया।

पीएनबी का मुनाफा भी बढ़ा

सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2023-24 की तिमाही में बढ़ा है। पीएनबी का मुनाफा जनवरी-मार्च तिमाही में करीब तीन गुना होकर 3,010 करोड़ रुपए रहा। ब्याज आय बढ़ने और फंसे कर्ज में कमी से बैंक के मुनाफे में वृद्धि हुई है। बैंक को इससे पूर्व वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तिमाही में 1,159 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था।

ब्याज की आय बढ़कर हुई 28,113 करोड़

पीएनबी ने बताया कि मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में कुल आय बढ़कर 32,361 करोड़ रुपए हो गई है। बीते साल इसी अवधि में 27,269 करोड़ रुपए आंकी गई थी। इस तिमाही में बैंक की ब्याज आय बढ़कर 28,113 करोड़ रुपए हो गई है। पिछले वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में 23,849 करोड़ रुपए रिकॉर्ड की गई थी।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का मुनाफा 18% बढ़ा

सरकारी स्वामित्व वाले यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 18.36 प्रतिशत बढ़ा है। इसके साथ ही 3,328 करोड़ रुपए हो गया। बीते साल की बात करें तो तिमाही में 2,782.3 करोड़ रुपए रिकॉर्ड किया गया था। पूरे वित्त वर्ष 2024 में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 13,797 करोड़ रुपए रहा। जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में 8,512 करोड़ रुपए दर्ज किया गया था।

केनरा बैंक का लाभ 18% बढ़ा

मार्च 2024 को समाप्त तिमाही के लिए केनरा बैंक ने अपने स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ में 18% की वृद्धि के साथ 3,757 करोड़ रुपए की वृद्धि दर्ज की। पिछले वर्ष की अवधि में यह 3,174 करोड़ रुपए था। समीक्षाधीन तिमाही के लिए शुद्ध ब्याज आय साल-दर-साल 11% बढ़कर 9,580 करोड़ रुपए हो गई। सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (जीएनपीए) अनुपात मार्च 2024 में घटकर 4.23% हो गया, जो दिसंबर 2023 में 4.39% था।

बैंक ऑफ इंडिया का मुनाफा 7% बढ़ा

मार्च तिमाही में बैंक ऑफ इंडिया का मुनाफा 7% बढ़कर 1,439 करोड़ रुपए हो गया है। पिछले साल इसी अवधि में मुनाफा 1,350 करोड़ रुपए था। कुल आय और शुद्ध ब्याज आय में भी बढ़ोतरी देखी गई है। बैंक की कुल आय बीते एक साल में 16,549 करोड़ रुपये से बढ़कर 17,913 करोड़ रुपए हो गई है। शुद्ध ब्याज आय 5,937 करोड़ रुपए से बढ़कर 5,523 करोड़ रुपए हो गई। उनकी संपत्ति की क्लालिटी में लगातार सुधार हो रहा है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
fog
13.1 ° C
13.1 °
13.1 °
82 %
1kmh
0 %
Fri
27 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
29 °
Tue
28 °

Most Popular