15.1 C
New Delhi
Monday, January 26, 2026
HomeबिजनेसGold Silver Price: सोने और चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी, जानिए...

Gold Silver Price: सोने और चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी, जानिए 2024 में अब तक कितना बढ़ा भाव

Gold Silver Price: सोने और चांदी की कीमतों में सोमवार को तेजी देखने को मिली। 24 कैरेट के सोने की कीमत बढ़कर 98,800 रुपए प्रति 10 ग्राम से अधिक हो गई और चांदी में 1200 रुपए से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया।

Gold Silver Price: सोमवार को देश में सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली। 24 कैरेट सोना जहां 98,884 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया, वहीं चांदी 1,06,800 रुपए प्रति किलो के पार चली गई। जानकारों के अनुसार, भू-राजनीतिक तनावों और वैश्विक अस्थिरता के बीच निवेशकों की सुरक्षित विकल्प (सेफ हेवन) की ओर झुकाव इस तेजी का मुख्य कारण है। सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में आई तेजी ने एक बार फिर इन धातुओं को सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में मजबूत किया है।

Gold Silver Price: IBJA ने दी कीमतों में बढ़ोतरी की जानकारी

इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा सोमवार सुबह जारी की गई कीमतों के अनुसार, 24 कैरेट सोना 381 रुपए महंगा होकर 98,503 से 98,884 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। 22 कैरेट सोना 90,229 से बढ़कर 90,578 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। 18 कैरेट सोना भी 73,878 से बढ़कर 74,163 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, चांदी की कीमत में 1,208 रुपए की तेजी दर्ज की गई, जिसके बाद यह 1,05,592 से बढ़कर 1,06,800 रुपए प्रति किलो हो गई।

Gold Silver Price: घरेलू बाजार में बना समर्थन, वैश्विक जोखिम बढ़ा

MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर सोना 98,000 रुपए के ऊपर स्थिर है, जिसे बाजार विशेषज्ञ एक मजबूत समर्थन स्तर मान रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि भू-राजनीतिक तनाव बढ़ते हैं, तो सोना 99,500 से 99,750 रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।

एलकेपी सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने बताया, कॉमेक्स में सोना 3,350 से 3,380 डॉलर प्रति औंस के दायरे में मजबूत बना हुआ है। ईरान की न्यूक्लियर साइट्स पर अमेरिकी हवाई हमलों ने वैश्विक जोखिम को बढ़ाया है, जिससे सोने में सेफ हेवन बाइंग देखने को मिली है।

उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर तनाव कूटनीतिक समाधान की ओर जाता है तो कीमतों में थोड़ी प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिल सकती है। फिलहाल COMEX में सोने का पहला समर्थन स्तर 3,290 डॉलर प्रति औंस माना जा रहा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिश्रित रुख

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में हल्की गिरावट, जबकि चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। खबर लिखे जाने तक सोना 0.07% गिरकर 3,383.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। चांदी 0.40% चढ़कर 36.160 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई थी। यह परिदृश्य दर्शाता है कि चांदी में निवेशक भरोसा दिखा रहे हैं, जबकि सोना भू-राजनीतिक खबरों के प्रति अधिक संवेदनशील बना हुआ है।

Gold Silver Price: जनवरी से अब तक रिकॉर्ड तेजी

2024 की शुरुआत से अब तक दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में बड़ी छलांग देखने को मिली है। 24 कैरेट सोना 1 जनवरी को 76,162 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जो अब 22,722 रुपए या 29.83% की बढ़ोतरी के साथ 98,884 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी 1 जनवरी को 86,017 रुपए प्रति किलो थी, जो 20,783 रुपए या 24.16% की तेजी के साथ अब 1,06,800 रुपए पर कारोबार कर रही है।

निवेशकों के लिए क्या है संकेत?

विशेषज्ञों का मानना है कि जब तक वैश्विक अनिश्चितता बनी रहती है जैसे पश्चिम एशिया में तनाव, अमेरिका-चीन व्यापार गतिरोध या डॉलर में अस्थिरता सोने और चांदी में तेजी का रुख बना रह सकता है। हालांकि, छोटी अवधि के निवेशकों को बाजार की अस्थिरता को देखते हुए सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है, जबकि दीर्घकालिक निवेशकों के लिए यह सोने और चांदी में सुरक्षित निवेश का मौका हो सकता है।

यह भी पढ़ें:-

अब ATM और UPI से निकाल सकेंगे PF का पैसा, जल्द शुरू होगी सुविधा

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
15.1 ° C
15.1 °
15.1 °
55 %
0kmh
0 %
Mon
21 °
Tue
22 °
Wed
19 °
Thu
22 °
Fri
22 °

Most Popular