21.1 C
New Delhi
Saturday, January 31, 2026
HomeबिजनेसGold Price Today: सोने की कीमतों में तेजी बरकरार! चांदी ने लगाई...

Gold Price Today: सोने की कीमतों में तेजी बरकरार! चांदी ने लगाई 21,000 रुपये की छलांग, जानें आपके शहर का ताजा भाव

Gold Price Today: घरेलू फ्यूचर मार्केट में सोने की कीमतों में मंगलवार, 27 जनवरी को तेजी देखने को मिल रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 फरवरी, 2026 का एक्सपायरी वाला गोल्ड फ्यूचर वायदा मंगलवार को 1,58,674 रुपये (प्रति 10 ग्राम) पर ओपन हुआ. इसके आखिरी कारोबारी दिन एमसीएक्स पर सोना 1,56,037 रुपये पर ट्रेड करते हुए बंद हुआ था.

27 जनवरी की सुबह 9:55 बजे, एमसीएक्स पर 5 फरवरी का एक्सपायरी वाला गोल्ड 1,58,310 रुपए पर ट्रेड कर रहा था. जो कि पिछले दिन की बंद कीमत से लगभग 2300 रुपये की तेजी दिखाता है. एमसीएक्स गोल्ड शुरुआती कारोबार में 1,59,820 रुपए के हाई लेवल पर पहुंचा था.

एमसीएक्स पर 5 मार्च 2026 का एक्सपायरी वाला सिल्वर 3,56,661 रुपये (प्रति किलो) पर ट्रेड कर रहा था. जो कि पिछले दिन की बंद कीमत से लगभग 21,000 रुपये की तेजी दिखाता है. एमसीएक्स सिल्वर शुरुआती कारोबार में 3,59,800 रुपये के हाई लेवल पर पहुंचा था. आइए जानते हैं कि आज आपके शहर में सोने और चांदी का ताजा भाव क्या है…..

आपके शहर में सोने का भाव (गुड रिटर्न के अनुसार)

दिल्ली में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट – 1,62,100 रुपए22 कैरेट – 1,48,600 रुपए18 कैरेट – 1,21,610 रुपए

मुंबई में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट – 1,61,950 रुपए22 कैरेट – 1,48,450 रुपए18 कैरेट – 1,21,460 रुपए

चेन्नई में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट – 1,63,200 रुपए22 कैरेट – 1,49,600 रुपए18 कैरेट – 1,24,750 रुपए

कोलकाता में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट – 1,61,950 रुपए22 कैरेट – 1,48,450 रुपए18 कैरेट – 1,21,460 रुपए

अहमदाबाद में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट – 1,62,000 रुपए22 कैरेट – 1,48,500 रुपए18 कैरेट – 1,21,510 रुपए

लखनऊ में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट – 1,62,100 रुपए22 कैरेट – 1,48,600 रुपए18 कैरेट – 1,21,610 रुपए

पटना में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट – 1,62,000 रुपए22 कैरेट – 1,48,500 रुपए18 कैरेट – 1,21,510 रुपए

हैदराबाद में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)

24 कैरेट – 1,61,950 रुपए22 कैरेट – 1,48,450 रुपए18 कैरेट – 1,21,460 रुपए

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
21.1 ° C
21.1 °
21.1 °
49 %
3.6kmh
1 %
Sat
22 °
Sun
24 °
Mon
22 °
Tue
24 °
Wed
24 °

Most Popular