17.1 C
New Delhi
Friday, November 22, 2024
HomeबिजनेसGold Price: पहली बार सोना 70,000 रुपए के पार, एक माह में...

Gold Price: पहली बार सोना 70,000 रुपए के पार, एक माह में ही 6,275 रुपए बढ़ी कीमतें

Gold Price: ऑल-टाइम हाई पर सोना पहुंच गया है। शादियों के सीजन में कीमतों में बेतहाशा वृद्धि ने परेशानी बढ़ाई।

Gold Price: सोना पहली बार 70,000 रुपए को भी पार कर गया। सर्राफा बाजार में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 70,000 रुपए के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया। इससे एक दिन पहले वायदा सोना एमसीएक्स पर 67,870 रुपए के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा। इंदौर के साथ जयपुर, दिल्ली-मुंबई, चैन्नई जैसे शहरों में भी हाजिर सोना 70,000 रुपए की दहलीज पर पहुंच गया है और इन शहरों में 24 कैरेट 10 ग्राम सोना 69,500 रुपए के करीब बिक रहा है। शादियों के सीजन में सोने की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि ने गोल्ड ज्वैलरी खरीदने वालों के साथ ज्वैलर्स की भी परेशानी बढ़ा दी है। ज्वैलर्स को बिक्री घटने की आशंका सता रही है।

गोल्ड लोन की मांग भी बढ़ी

सोने की मांग आम तौर पर मार्च में मजबूत रहती है, क्योंकि ज्वैलर्स शादी के मौसम के लिए स्टॉक कर लेते हैं। लेकिन अभी सोने की ऊंची कीमतों के कारण ग्राहक पुराने आभूषणों को नए गहनों से बदल रहे है। गोल्ड एक्सचेंज का यह ट्रेंड चलने से ज्वैलर्स ने बैंकों से सोना खरीदना बंद कर दिया है। साथ ही गोल्ड लोन की मांग भी बढ़ी है। एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय परिवारों ने अब तक 5300 टन सोना गिरवी रखकर बैंकों से गोल्ड लोन लिया हुआ है। देश में गोल्ड लोन का बाजार करीब 15 लाख करोड़ रुपए का है जो सालाना 17 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है।

इसलिए बढ़ रही गोल्ड की कीमतें

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने 2024 में तीन बार रेट कटौती के संकेत दिए, जिससे डॉलर और बॉन्ड यील्ड में नरमी आई है, इससे गोल्ड की कीमतें बढ़ रही हैं। चीन और भारत सहित दुनियाभर के सेंट्रल बैंक जमकर सोने की खरीदारी कर रहे हैं, जिससे इसकी कीमतों को बूस्ट मिला है। चीन में फिजिकल गोल्ड की डिमांड खूब बढ़ी है। साथ ही भारत में भी शादियों के सीजन के कारण मांग मजबूत है। निवेश के लिए भी गोल्ड की मांग बढ़ी है।

मार्च में ऐसे बढ़ी गोल्ड की कीमतें

तिथि – हाजिर भाव – वायदा भाव
01 मार्च – 63,725 – 62,293
08 मार्च – 64,150 – 65,847
15 मार्च – 67,225 – 65,367
22 मार्च – 67,755 – 65,700
29 मार्च – 70,000 – 67,870

सर्राफा बाजार 22 कैरेट (जेवराती) 24 कैरेट

शहर का नाम : भाव : बढ़ोतरी : भाव बढ़ोतरी
जयपुर : 65,000 : 700 : 69,500 : 850
नई दिल्ली : 63,150 : 1300 : 69,404 : 953
मुंबई : 63,000 : 1280 : 69,337 : 886
चेन्नई : 63,900 : 1400 : 69,710 : 1530
इंदौर : 64,120 : 1280 : 70,000 : 400
(प्रति 10 ग्राम गोल्ड की कीमतें और बढ़ोतरी रुपए में)

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
17.1 ° C
17.1 °
17.1 °
67 %
0kmh
0 %
Thu
23 °
Fri
27 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
29 °

Most Popular