13.1 C
New Delhi
Friday, January 2, 2026
HomeBlogBihar Board 12th Result : बिहार बोर्ड ने जारी किया 12वीं का...

Bihar Board 12th Result : बिहार बोर्ड ने जारी किया 12वीं का परिणाम, इस Direct Link से करें चेक, देखें टॉपरों की लिस्ट

Bihar Board 12th Result : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) आज यानी 23 मार्च को 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस वर्ष कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल पास प्रतिशत 83.7 रहा है।

Bihar Board 12th Result : बिहार बोर्ड ने शनिवार को 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने आज बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, मुख्य भवन से इंटरमीडिएट का परिणाम घोषित किया है। आनंद किशोर ने परिणाम के साथ टॉपर्स की लिस्ट जारी की है। छात्र बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, seniorsecondary.biharboardonline.com, results.biharboardonline.com पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते है।

लड़कियों ने मारी बाजी

बिहार 12वीं बोर्ड परीक्षा में इस साल परीक्षा में कुल 87.21 पर्सेंट छात्र पास हुए हैं। आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस तीनों संकायों में लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कियों की पास प्रतिशत 96.39 फीसदी और लड़कों की पास प्रतिशत 92.65 फीसदी था। बीते साल की बात करें तो 2022 में कुल पास प्रतिशत 80.15 फीसदी था।

87.21 फीसदी छात्र हुए पास

तीनों संकायों के परिणाम की बात करें तो साइंस का परिणाम 87.7 फीसदी, कॉमर्स का रिजल्ट 94.88 फीसदी और आर्ट्स का परिणाम 86.15 फीसदी रहा। साइंस में सीवान के मृत्युंजय कुमार ने टॉप किया है। वहीं, पटना के तुषार कुमार ने आर्ट्स टॉपर रहे हैं। प्रिया कुमारी कॉमर्स की टॉपर घोष‍ित की गई हैं।

बिहार बोर्ड 12वीं के ये हैं टॉपर्स

साइंस स्ट्रीम से मृत्युंजय कुमार बिहार में टॉपर हैं। मृत्युंजय को 481 नंबर मिले हैं। उनका कुल प्रतिशत 96.2 रहा है। वहीं, आर्ट्स में तुषार कुमार ने टॉप किया है। उन्हें 96.4 प्रतिशत के साथ 482 अंक मिले हैं। कॉमर्स में प्रिया कुमारी ने टॉप किया है। प्रिया को 478 अंक मिले हैं और उनका कुल 95.61 प्रतिशत रहा।

बिहार बोर्ड 12वीं साइंस के टॉप स्टूडेंट्स

बिहार बोर्ड के 12वीं के साइंस स्ट्रीम से मृत्युंजय कुमार ने टॉप किया है। मृत्युंजय कुमार ने 96.20 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है। साइंस स्ट्रीम के ये 1. मृत्युंजय कुमार (96.20%), 2. सिमरन गुप्ता, वरुण कुमार (95.40%) और 3. प्रिंस कुमार (95.20%) टॉप स्टूडेंट्स हैं।

बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम टॉपर्स

आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर्स के नाम और अंक प्रतिशत की जानकारी इस प्रकार है। पहले स्थान पर तुषार कुमार (96.40 प्रतिशत), दूसरे नंबर निशि सिन्हा (94.60 प्रतिशत) और तीसरे नंबर पर
तनु कुमारी (94.40 प्रतिशत) है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
13.1 ° C
13.1 °
13.1 °
88 %
3.6kmh
20 %
Thu
18 °
Fri
22 °
Sat
21 °
Sun
22 °
Mon
23 °

Most Popular