34.5 C
New Delhi
Tuesday, June 17, 2025
HomeबिहारPragati Yatra: मुंगेर को CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात, 438 करोड़...

Pragati Yatra: मुंगेर को CM नीतीश कुमार की बड़ी सौगात, 438 करोड़ की 160 विकास योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास

Pragati Yatra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को अपनी 'प्रगति यात्रा' के चौथे चरण में मुंगेर जिले में 438.51 करोड़ रुपए की 160 विकास योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

Pragati Yatra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी ‘प्रगति यात्रा’ के चौथे चरण में मुंगेर जिले के सदर प्रखंड के चड़ौन गांव का दौरा किया और यहां 438.51 करोड़ रुपये की लागत से 160 विकास योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री ने मुंगेर के विभिन्न इलाकों में विकास कार्यों का जायजा भी लिया। मुख्यमंत्री नीतीश ने प्रगति यात्रा के दौरान मुंगेर में विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन एवं संबंधित समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं रखी गईं। सभी समस्याओं के यथाशीघ्र समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।

विद्यालय, आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र तथा जीविका पुस्तकालय का किया निरीक्षण

मुख्यमंत्री ने तारापुर प्रखंड के रणगांव में मध्य विद्यालय, आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र तथा जीविका पुस्तकालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से बातचीत कर उनका उत्साहवर्धन किया और विद्यालय की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत बनाए गए तालाब का भी निरीक्षण किया और उसके संरक्षण के उपायों पर चर्चा की।

योजनाओं के लाभुकों को दिए सांकेतिक चेक

मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों की योजनाओं के लाभुकों को सांकेतिक चेक प्रदान किए और अधिकारियों को विकास योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुंगेर में आयोजित समीक्षा बैठक में विकास कार्यों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की और अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए।

प्रस्तावित रिंग रोड का स्थलीय किया निरीक्षण

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने तारापुर प्रखंड के वंशीपुर गांव में प्रस्तावित रिंग रोड (तारापुर बाइपास पथ) का स्थलीय निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों से इसके निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने हवेली खड़गपुर प्रखंड के प्रसिद्ध ऋषिकुंड पर्यटक स्थल का भी दौरा किया और इसे पर्यटन के लिहाज से और अधिक विकसित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को ऋषिकुंड को गहरा करने के निर्देश दिए ताकि इसमें अधिक पानी जमा रह सके और यह स्थल पर्यटकों के लिए आकर्षक बन सके।

खेल मैदान का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने नौवागढ़ी के उच्च विद्यालय परिसर में 47.14 लाख रुपये की लागत से निर्मित खेल मैदान का उद्घाटन किया और खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनके अनुभव जाने। इसके अलावा, उन्होंने खगौल विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन और निरीक्षण किया, जिससे शिक्षा क्षेत्र में वैज्ञानिक सोच को प्रोत्साहित किया जा सके। चड़ौन गांव में मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण किया और जिले के विकास से संबंधित योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि विकास योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुंचे।

प्राकृतिक और धार्मिक स्थलों के लिए प्रसिद्ध है ऋषिकुंड

मुख्यमंत्री के इस दौरे के दौरान यह भी उल्लेखनीय रहा कि मुंगेर जिला पर्वत श्रृंखलाओं के मध्य स्थित ऋषिकुंड जैसे प्राकृतिक और धार्मिक स्थलों के लिए प्रसिद्ध है। यह स्थल धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है और यहां हर तीन साल में मलमास मेले का आयोजन होता है, जिसमें देशभर से श्रद्धालु और पर्यटक बड़ी संख्या में भाग लेते हैं।

6837 अभ्यर्थियों को सौंपे नियुक्ति पत्र

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इससे पहले पटना में एक समारोह के दौरान विभिन्न विभागों के 6,341 कनीय अभियंताओं सहित कुल 6,837 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए थे। इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी उपस्थित थे। सरकार का यह कदम राज्य में रोजगार सृजन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है, जिससे युवाओं को नए अवसर मिल सकें।

यह भी पढ़ें:-

PM Modi: गरीबों की झोपड़ियों में फोटो सेशन करने वालों को संसद में गरीबों की बात बोरिंग लगेगी, प्रधानमंत्री का राहुल पर तंज

RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
34.5 ° C
34.5 °
34.5 °
66 %
2.8kmh
92 %
Tue
35 °
Wed
40 °
Thu
41 °
Fri
36 °
Sat
37 °

Most Popular