29.3 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025
HomeबिहारNitish Kumar: एक बार फिर से फिसली नीतीश कुमार की जुबान, बोले-...

Nitish Kumar: एक बार फिर से फिसली नीतीश कुमार की जुबान, बोले- दो बार डेढ़-डेढ़ महीना साथ रखे, गड़बड़ किया तो हटा दिया

Nitish Kumar : बिहार के सीएम नीतीश कुमार अपने बयानों की वजह से एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। बांका में एक रैली के दौरान उन्होंने कहा कि दो बार डेढ़-डेढ़ महीना साथ रखे, गड़बड़ किया तो हटा दिया

Nitish Kumar : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देशभर में जोरों शोरों से प्रसार प्रचार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित सभी पार्टियों के दिग्गज नेता रोड शो और जनसभाओं को संबोधित कर रहे है। इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री भी चुनाव प्रचार में बिजी है। बांका में शुक्रवार को चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश की एक बार फिर मंच से जुबान फिसल गई। चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने आरजेडी एवं तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला।

फिर फिसली नीतीश की जुबान

बिहार के सीएम ने कहा कि वह बीजेपी के साथ 2005 से सत्ता में हैं और बहुत काम कर रहे हैं। बीच में दो बार उन लोगों (आरजेडी) को अपने साथ डेढ़-डेढ़ महीने के लिए लाए, लेकिन गड़बड़ किया तो फिर हटा दिए।

‘दो बार डेढ़-डेढ़ महीना साथ रखे’

दरअसल, नीतीश कुमार को डेढ़-डेढ़ साल बोलना था लेकिन गलती से डेढ़-डेढ़ महीना बोल बैठे। यह पहला बार नहीं है जब मंच से नीतीश की जुबान फिसली है। बीते दिनों दो बार उन्होंने एनडीए को 400 के बजाय 4000 सीटें जिताने का दावा कर दिया था।

सीएम ने किया बीजेपी के साथ रहने वादा

मुख्यमंत्री नीतीश ने शुक्रवार को बांका में अपने भाषण में कहा कि बीजेपी के साथ 1995 से उनका रिश्ता है। बिहार में नवंबर 2005 से उन्हें सत्ता में आने का मौका मिला। तब से वे बीजेपी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि वह आगे भी बीजेपी के साथ ही रहेंगे और इधर-उधर नहीं जाएंगे। इस दौरान सीएम की जुबान फिसल गई और उनके मुंह से निकल गया कि बीच में दो बार डेढ़-डेढ़ महीने के लिए आरजेडी के साथ हो गए।

विजय सिन्हा की फिसली जुबान, नीतीश कुमार को बताया प्रधानमंत्री

बिहार के दरभंगा लोकसभा क्षेत्र से एनडीए के उम्मीदवार गोपालजी ठाकुर ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इसके बाद मेडिकल ग्राउंड में आशीर्वाद सह नामांकन सभा आयोजित की गई। इसमें एनडीए के सभी घटक दल के नेता नजर आए। वही नामांकन जन सभा को सम्बोधित करते हुए बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा की एक बार फिर जुबान फिसली। विजय सिन्हा अपने संबोधन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री कह दिया। हालांकि जैसे ही इसका पता चला तो उन्होंने मामले को संभाल लिया।

RELATED ARTICLES
New Delhi
clear sky
29.3 ° C
29.3 °
29.3 °
49 %
4.5kmh
0 %
Sun
40 °
Mon
41 °
Tue
41 °
Wed
42 °
Thu
42 °

Most Popular