Namo Bharat Rapid Rail: बिहार में रेल यात्रा को नई रफ्तार देने के लिए जयनगर से पटना के बीच राज्य की पहली नमो भारत रैपिड रेल (वंदे मेट्रो) का उद्घाटन आगामी 24 अप्रैल को होगा। प्रधानमंत्री मोदी मधुबनी के झंझारपुर में आयोजित एक समारोह में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। नमो भारत रैपिड रेल और अन्य ट्रेनों की घोषणा से स्थानीय जनता में उत्साह और खुशी की लहर है। यात्रियों को अब कम समय में अधिक सुविधा मिलेगी और रेल सेवा के माध्यम से राज्य के विकास को नई दिशा मिलेगी। यह बिहार की रेल इंफ्रास्ट्रक्चर में एक बड़ी छलांग मानी जा रही है।
Table of Contents
Namo Bharat Rapid Rail: पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
बिहारवासियों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण 24 अप्रैल को दस्तक देने वाला है, जब राज्य की पहली ‘नमो भारत रैपिड रेल’ सेवा की शुरुआत जयनगर से पटना के बीच होगी। इस आधुनिक रेल सेवा का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मधुबनी जिले के झंझारपुर में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान करेंगे। इस खास मौके पर न सिर्फ नमो भारत रैपिड रेल को हरी झंडी दिखाई जाएगी, बल्कि तीन अन्य नई ट्रेन सेवाएं भी बिहारवासियों को समर्पित की जाएंगी।
Namo Bharat Rapid Rail: ‘वंदे मेट्रो’ की तर्ज पर किया गया तैयार
रेल मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, जयनगर से पटना के बीच चलने वाली यह अत्याधुनिक रैपिड रेल सेवा समस्तीपुर रेल मंडल के अंतर्गत संचालित होगी। इस ट्रेन को ‘वंदे मेट्रो’ की तर्ज पर तैयार किया गया है और यह राज्य में पहली बार इतनी तेज, सुविधाजनक और तकनीकी रूप से सुसज्जित रेल सेवा होगी।
Namo Bharat Rapid Rail: 4 घंटे 50 मिनट में तय करेगी दूरी
डिवीजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) विनय श्रीवास्तव ने बताया कि नमो भारत रैपिड रेल जयनगर से सुबह 11:40 बजे रवाना होगी और मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा और बख्तियारपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकती हुई शाम 6:30 बजे पटना पहुंचेगी। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी और मौजूदा 6-7 घंटे की यात्रा को घटाकर केवल 4 घंटे 50 मिनट में पूरा करेगी।
आधुनिक कोच और हाई-स्पीड सुविधाएं
यह 16 कोचों वाली पूरी तरह वातानुकूलित ट्रेन मेट्रो जैसी सुविधाओं से लैस है। इसमें कवच सुरक्षा प्रणाली, सीसीटीवी कैमरे, स्वचालित दरवाजे, हाई-स्पीड वाई-फाई, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, वैक्यूम टॉयलेट, और एर्गोनॉमिक सीटें होंगी। यह ट्रेन 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है और एक बार में 2000 से अधिक यात्रियों को ले जाने में सक्षम है।
अमृत भारत एक्सप्रेस और दो नई सवारी ट्रेनें भी शुरू
रैपिड रेल के साथ ही सहरसा से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस सेवा भी शुरू की जा रही है। यह गैर-वातानुकूलित लंबी दूरी की ट्रेन सहरसा से सुबह 11:40 बजे रवाना होकर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, पटना और दानापुर होते हुए अगले दिन रात 11:30 बजे मुंबई पहुंचेगी। इसमें 11 सामान्य कोच, 8 स्लीपर कोच, 2 दिव्यांगजन कोच, लगेज वैन और गार्ड वैन शामिल हैं।
दो नई सवारी ट्रेनों की शुरुआत भी
इसके अलावा, सहरसा-अलौली और बिथान-समस्तीपुर के बीच दो नई सवारी ट्रेनों की शुरुआत भी इसी दिन होगी। सहरसा-अलौली ट्रेन अलौली से सुबह 11:40 बजे रवाना होकर दोपहर 2:10 बजे सहरसा पहुंचेगी। वहीं बिथान से रवाना होकर समस्तीपुर पहुंचने वाली ट्रेन में हसनपुर, रुसेरा घाट, नरहन, अंगार घाट, भगवानपुर और देसुआ जैसे स्टेशनों पर ठहराव होगा।
कनेक्टिविटी, रोजगार और शिक्षा को मिलेगी रफ्तार
डीआरएम श्रीवास्तव ने बताया कि इन नई रेल सेवाओं से बिहार के उत्तरी हिस्सों की कनेक्टिविटी में क्रांतिकारी सुधार होगा। खासकर मिथिलांचल और सीमांचल क्षेत्रों को राजधानी पटना से जोड़ने में रैपिड रेल एक मील का पत्थर साबित होगी। इससे रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच आसान होगी और क्षेत्रीय व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा।