24.1 C
New Delhi
Saturday, November 15, 2025
HomeबिहारBridge Collapse: बिहार में 1𝟓 दिन में 12वां पुल ढहा, 11 इंजीनियर्स...

Bridge Collapse: बिहार में 1𝟓 दिन में 12वां पुल ढहा, 11 इंजीनियर्स सस्पेंड

Bridge Collapse: बिहार में 1𝟓 दिन में 12 पुल ढह चुके है। अब इसको लेकर राजनीतिक भी तेज हो गई है। गिरते पुल पर नीतीश कुमार सरकार का बड़ा एक्शन लेते हुए 11 इंजीनियर्स सस्पेंड कर दिया है।

Bridge Collapse: देशभर में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है। बिहार में भी भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है लेकिन बिहार में यह आफत की बारिश परेशानी का सबब बनी हुई है। बिहार में एक के बाद एक पुल गिर रहे है। बिहार में 1𝟓 दिन में 12 पुल ढह चुके है। अब इसको लेकर राजनीतिक भी तेज हो गई है। इसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो सप्ताह के भीतर बिहार में सभी निर्माणाधीन और पुराने पुलों की निरीक्षण रिपोर्ट मांगी है। बिहार में गिरते पुल पर नीतीश कुमार सरकार का बड़ा एक्शन लेते हुए 11 इंजीनियर्स सस्पेंड कर दिया है।

नीतीश सरकार का बड़ा एक्शन, 11 इंजीनियर्स सस्पेंड

बिहार जल संसाधन विभाग ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि पिछले 15 दिनों में राज्य भर में 10 पुलों के ढहने के बाद विभाग ने 16 इंजीनियरों को निलंबित कर दिया है। बिहार के विकास सचिव चैतन्य प्रसाद ने बताया कि राज्य सरकार इस मुद्दे पर गंभीर है। उन्होंने कहा कि पुलों के निर्माण के लिए जिम्मेदार ठेकेदारों का पता लगाया जाएगा और उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

24 घंटे के अंदर गिरे तीन पुल

सरैया और सतुआ पंचायतों को जोड़ने वाला गंडकी नदी पर बना पुल गिर गया। इससे 50 से अधिक गांव प्रभावित होंगे। सारण जिले में 24 घंटे के अंदर तीन पुल गिरने की खबर आई। बिहार में एक के बाद एक 12 पुल ढह गए। ये पुल सीवान, सारण, मधुबनी, अररिया, पूर्वी चंपारण और किशनगंज जिलों में थे।

यह भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा : तेजस्वी यादव

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि 18 जून से बिहार में 12 पुल ढह गए हैं। राजद नेता तेजस्वी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में डबल इंजन का अद्भुत खेल है, एक इंजन भ्रष्टाचार में लगा हुआ है और एक इंजन अपराध में लगा हुआ है। बीते 𝟏𝟓 दिन में 𝟏𝟐 पुलों का गिरना कोई सामान्य घटना नहीं है। यह भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है। तेजस्वी यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ये घटनाएं दिखाती हैं कि राज्य सरकार के हर विभाग में भ्रष्टाचार किस तरह व्याप्त है।

पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर हमला

पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन उपलब्धियों पर एकदम खा़मोश एवं निरुत्तर है। सोच रहे है कि इस मंगलकारी भ्रष्टाचार को जंगलराज में कैसे परिवर्तित करें? सदैव भ्रष्टाचार, नैतिकता, सुशासन, जंगलराज, गुड गवर्नेंस इत्यादि पर राग अलपा दूसरों में गुण दोष के खोजकर्ता, कथित उच्च समझ के उच्च कार्यकर्ता, उन्नत कोटि के उत्कृष्ट पत्रकार सह पक्षकार तथा उत्तम विचार के श्रेष्ठ लोग अंतरात्मा का गला घोंट इन सुशासनी कुकृत्यों पर चुप्पी की चादर ओढ़ सदाचारी बन चुके है।

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा पुल गिरने का मामला

बिहार में लगातार ​गिर रहे पुल की घटनाओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका (पीआइएल) दायर की गई है। शीर्ष कोर्ट में दायर याचिका में राज्य सरकार से संपूर्ण संरचनात्मक ऑडिट करने तथा एक उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समिति गठित करने का निर्देश देने की मांग की गई है। याचिकाकर्ता ने अपील की है कि ऐसी घटनाएं पुलों के बुनियादी ढांचे की सुरक्षा और विश्वसनीयता के बारे में चिंता पैदा कर रही है। खासकर यह देखते हुए कि बिहार भारत में सबसे अधिक बाढ़-ग्रस्त राज्य है। माना जा रहा है कि जल्द ही इस पर सुनवाई हो सकती है।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
24.1 ° C
24.1 °
24.1 °
35 %
2.6kmh
0 %
Sat
26 °
Sun
27 °
Mon
27 °
Tue
27 °
Wed
27 °

Most Popular