Bihar Result: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सक्षमता परीक्षा (CTT), 2024 (द्वितीय) का परिणाम शनिवार को घोषित किया गया, जिसमें 81.42% शिक्षक अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। परीक्षा का आयोजन 23 से 26 अगस्त तक पटना में 42 कंप्यूटर केंद्रों पर ऑनलाइन माध्यम से किया गया था। परिणाम को बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा जारी किया गया। जो अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे वे सभी बीएसईबी सक्षमता की आधिकारिक वेबसाइट bsebsakshamta.com पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार https://www.bsebsakshamta.com/ के जरिए भी सक्षमता परीक्षा (CTT) 2 का रिजल्ट देख सकते है।
Table of Contents
आनंद किशोर ने जारी किया परिणाम
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने परिणाम जारी किया है। वर्ग 1-5, वर्ग 6-8, वर्ग 9-10 एवं वर्ग 11-12 में कार्यरत स्थानीय निकाय शिक्षकों के लिए आयोजित सक्षमता परीक्षा (CTT), 2024 (द्वितीय) का रिजल्ट है। आनंद ने बताया कि समिति ने 23 से 26 अगस्त के बीच सक्षमता परीक्षा, 2024 (द्वितीय) आयोजित की गई थी। इसमें कुल 80,713 शिक्षक अभ्यर्थी ने हिस्सा लिया था, जिनमें 65,716 शिक्षक अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
परीक्षा का विवरण
- कुल सम्मिलित शिक्षक: 80,713
- कुल उत्तीर्ण शिक्षक: 65,716
- उत्तीर्णता प्रतिशत: 81.42%
वर्गवार परिणाम:
कक्षा 1-5
- परीक्षार्थी: 67,358
- उत्तीर्ण: 54,840
- उत्तीर्णता प्रतिशत: ~81.45%
कक्षा 6-8
- परीक्षार्थी: 8,232
- उत्तीर्ण: 6,702
- उत्तीर्णता प्रतिशत: 81.44%
कक्षा 9-10
- परीक्षार्थी: 4,032
- उत्तीर्ण: 3,395
- उत्तीर्णता प्रतिशत: 84.22%
कक्षा 11-12
- परीक्षार्थी: 1,091
- उत्तीर्ण: 779
- उत्तीर्णता प्रतिशत: 71.40%
ऐसे चेक करें परिणाम
- सबसे पहले उम्मीदवार बीएसईबी सक्षमता की आधिकारिक वेबसाइट bsebsakshamta.com पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध चरण 2 के लिए बीएसईबी सक्षमता परीक्षा परिणाम 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को लॉगिन जानकारी दर्ज करें।
- इसके बाद सबमिट पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने आपका परिणाम नजर आएगा।
- इसके बाद उम्मीदवार परिणाम देखें और पेज डाउनलोड करें।
- भविष्य के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।
सक्षमता परीक्षा (द्वितीय) का आयोजन और परिणाम
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित सक्षमता परीक्षा (द्वितीय) सफलतापूर्वक संपन्न हुई, जिसका आयोजन पटना में निर्धारित 42 कंप्यूटर केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में किया गया था। परीक्षा के लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग सुनिश्चित किया गया।
सफल अभ्यर्थियों की प्रक्रिया
- शिक्षा विभाग द्वारा जिला आवंटन किया जाएगा।
- जिला आवंटन के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।
- काउंसलिंग के जरिए शिक्षकों को विद्यालयों में नियुक्ति दी जाएगी।
सक्षमता परीक्षा 3 की प्रक्रिया शुरू
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सक्षमता परीक्षा 3 को लेकर आधिकारिक प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया है। इच्छुक अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में भाग लेने के लिए समय पर आवेदन और तैयारी सुनिश्चित करनी होगी।
प्रमुख तिथियां:
आधिकारिक विज्ञप्ति जारी होने की तिथि:
25 नवंबर 2024
आवेदन प्रक्रिया:
शुरू: 26 नवंबर 2024
समाप्त: 8 दिसंबर 2024
परीक्षा की तिथियां:
26 दिसंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक
परीक्षाफल जारी होने की तिथि:
5 फरवरी 2025
प्रश्नों का प्रारूप:
सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ (MCQ) होंगे।
प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
यह भी पढ़ें- UP Poster War: पोस्टर सियासत, श्रीकृष्ण की भूमिका में अखिलेश यादव तो राहुल गांधी बने अर्जुन