Bihar : बिहार के दरभंगा में एक बड़ा हादसा हो गया। शादी के घर में चारों तरफ खुशियों को माहौल था। सभी लोग जश्न मना रहे थे। फिर अचानक शाादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। इसके बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। अपनी जान बचाने के लिए लोग इधर उधर भागने लगे। दरअसल, बारात में आतिशबाजी की वजह से एक घर में आग लग गई। इस हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया।
Table of Contents
आतिशबाजी की वजह से लगी आग
बताया जा रहा है कि यह दुखद हादसा गुरुवार देर रात अंतोर गांव में हुआ है। गांव में छगन पासवान की बेटी की शादी का कार्यक्रम चल रहा था। शादी की पार्टी पड़ोसी के घर में रुकी हुई थी। बताया जा रहा है कि शादी के जश्न के दौरान पार्टी में जमकर आतिशबाजी की जा रही थी। इस दौरान शादी के लिए लगाए गए टेंट में अचानक आग लग गई। यह आग इतनी फैल गई कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया।
गैस सिलेंडर में हुआ जोरदार धमाका
देखते ही देखते आग ने आग ने भयावह रूप ले लिया। घटनास्थल पर मौजूद गैस सिलेंडर को भी अपनी चपेट में ले लिया। फिर सिलेंडर में जोरदार धमाका हुआ। इसके अलावा, घटनास्थल पर बड़ी मात्रा में डीजल भी रखा हुआ था, जिससे आग और भड़क गई। इससे मामला और भयावह हो गया। पूरे घर में आग ने कब्जा कर लिया।
गांव में पसरा गमगीन सन्नाटा
आग लगने के बाद चारों तरह चीख-पुकार मच गई। पूरे घर का सामान जलकर खाक हो गया। आनन-फानन में लोगों ने सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। इस हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की जान चली गई। DM राजीव रौशन ने घटना में दुख जताते हुए कहा कि जांच के लिए टीम रवाना भेज दी गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है। घटना के बाद गांव में गमगीन सन्नाटा छा गया।
पटना : होटल में आग लगने से 6 लोगों की मौत
बिहार की राजधानी पटना के रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार को एक बहुमंजिला होटल में आग लग गई थी। इस आग की वजह 6 लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बारे में पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि पीएमसीएच में 20 लोगों को भर्ती किया गया था, जिसमें से 6 की मौत हो गई है। मौतों की पुष्टि करते हुए पुलिस ने बताया कि दो लोग पीएमसीएच में गंभीर हालत में हैं, उनका इलाज चल रहा है।